#HappyBirthdaySachin: क्रिकेट ही नहीं बिज़नेस में भी नंबर वन हैं तेंदुलकर, जानिए कमाई
क्रिकेट की दुनिया में अपनी जादुई कलाई से सभी का मन मोह लेने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में ही नहीं बल्कि बिज़नेस में भी किसी से कम नहीं हैं। क्रिकेट के मैदान पर बड़े से बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले सचिन सिर्फ एक अच्छे पति ही नहीं बल्कि एक कामयाब बिज़नेसमैन भी हैं। सचिन के जन्मदिन पर आज हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट पर राज करने वाले तेंदुलकर का खास बिज़नेस क्या हैं।
आज 47 साल के हुए 'क्रिकेट के भगवान'
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई के एक गांव में हुआ था। सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर एक लेखक थे और उनकी मां रजनी एक बीमा कंपनी में काम करती थी। सचिन, पिता रमेश तेंदुलकर की दूसरी पत्नी के बेटे हैं। रमेश को पहली पत्नी से दो बेटे (अजीत और नितिन) और एक बेटी (सविता) है। 24 मई, 1995 को सचिन ने अपने से छह साल बड़ी पेशे से डाक्टर अंजली से शादी की थी।
1995 में ही क्रिकेट बिज़नेस में नंबर वन बन गए थे सचिन
महज़ 16 साल की उम्र में 15 नवंबर, 1989 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने 1995 में ही WorldTel के साथ 30 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बिज़नेस किया था। इसके बाद 2001 में सचिन ने WorldTel के साथ ही 80 करोड़ रुपये और 2006 में 'साची एंड साची' के साथ 180 करोड़ रुपये की क्रिकेट डील की थी। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सचिन ने कई रेस्टोरेंट और स्पोर्ट्स लीग में पैसा लगाया है।
Tendulkar's और Sachin's नाम के रेस्टोरेंट चलाते हैं सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के बाद सचिन ने बिज़नेस की दुनिया में भी अच्छा मुकाम हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर मुंबई के कोलाबा में Tendulkar's और मुलुंड में Sachin's नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। उनके रेस्टोरेंट Sachin's की एक शाखा बैंगलोर में भी है। इसके साथ ही सचिन मशहूर बिज़नेसमैन संजय नारंग के साथ पार्टनशिप में भी तीन रेस्टोरेंट चलाते हैं। जिनकी कई शाखाए हैं। सचिन अक्सर वक्त निकालकर अपने रेस्टोरेंट जाया करते हैं।
luminous india के ब्रांड एंबेसडर हैं सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर 2010 से luminous India के ब्रांड एंबेसडर हैं। इससे पहले वह National Egg Coordination और Committee AIDS Awareness Campaign के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। इसके साथ ही सचिन 20 से ज़्यादा कामर्शियल कंपनियों को इंडोर्स भी कर चुके हैं।
इन स्पोर्ट्स लीग में टीमों के सह-मालिक भी हैं सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपर लीग में कोच्चि ISL फुटबॉल टीम (केरला ब्लास्टर्स) के सह-मालिक हैं। सचिन, प्रीमियर बैडमिंटन लीग की बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम के सह-मालिक भी हैं। सचिन, प्रो कबड्डी लीग में तमिलनाडु की फ्रैंचाइज़ी के सह-मालिक भी हैं। इसके साथ ही सचिन 'अपनालय' नाम का एक NGO भी चलाते हैं, जो प्रतिवर्ष 200 गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनकी परवरिश का ध्यान रखता है।
इतनी है सचिन की कमाई
बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार, सचिन ने पिछले तीन सालों में लगभग 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें उन्होंने साल 2017 में 82.5 करोड़ रुपये, 2018 में 80 करोड़ रुपये और 2019 में 76.96 करोड़ रुपये की कमाई की है।