राहुल द्रविड़ करेंगे नई पारी की शुरुआत, BCCI ने नियुक्त किया NCA का हेड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त में इंडिया-ए और भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को BCCI ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड नियुक्त किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि, खबरों के मुताबिक द्रविड़ को पहले 1 जुलाई से अपना पदभार संभालना था, लेकिन इंडिया सीमेंट से जुड़े होने की वजह से उन्हें अपना पद संभालने में देरी हुई है।
सीनियर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को भी मेंटरिंग और ट्रेनिंग देंगे राहुल द्रविड़- BCCI
बता दें कि राहुल द्रविड़ अपनी इस नई भूमिका में कोचिंग और प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पुरुष और महिला सीनियर टीमों के कोच के साथ मिलकर भी काम करेंगे। BCCI ने अपने बयान में कहा, "BCCI ने राहुल द्रविड़ को बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। द्रविड़ NCA में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे। साथ ही खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग और ट्रेनिंग देने का काम भी करेंगे।"
इंडिया-ए, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे द्रविड़- BCCI
BCCI के बयान के मुताबिक, "द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे। साथ ही इंडिया-ए, भारतीय अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे।" बता दें कि द्रविड़ के NCA में आने के कयास काफी समय से लग रहे थे, लेकिन अब BCCI ने इस खबर पर मुहर लगी दी है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही द्रविड़ भारतीय युवा क्रिकेटरों को तराशने में लगे हैं।
2016 से भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं राहुल द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ 2016 से भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने 2018 अंडर-19 विश्व कप जीता था। साथ ही दो बार फाइनल में जगह भी बनाई। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन से ही केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं। केएल राहुल कॉफी विद करण विवाद के बाद द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया-ए के लिए खेले थे।
शानदार रहा है राहुल द्रविड़ का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की शानदार औसत से 13,288 रन बनाए हैं। जिसमें पांच दोहरे शतक, 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 344 मैचों में 39.17 की औसत से 10,889 रन हैं। जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ ने सिर्फ एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला, जिसमें उनके नाम 31 रन हैं।