#NewsBytesExplainer: सबसे आखिर में टी-20 खेलने वाला भारत कैसे बना इस प्रारूप का बादशाह? जानिए सफरनामा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपना 200वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (223) के बाद भारत 200 टी-20 मैच खेलने वाला दूसरा देश है।
भारत ने अब तक 200 टी-20 मुकाबलों में से 127 जीते और 64 हारे हैं। इसी तरह 4 टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं।
इसके साथ ही भारतीय टीम इस समय टी-20 प्रारूप की बादशाह भी बनी हुई है।
आइए भारतीय टीम के 200 टी-20 मैचों के सफर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ICC के पूर्ण सदस्य देशों में भारत ने सबसे आखिर में खेला था टी-20 मैच
भारत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्ण सदस्य देशों में सबसे आखिर में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला देश था।
किस टीम ने कब खेला पहला टी-20 अंतरराष्ट्री मैच:
ऑस्ट्रेलिया (17 फरवरी, 2005)
न्यूजीलैंड (17 फरवरी, 2005)
इंग्लैंड (13 जून, 2005)
दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर, 2005)
वेस्टइंडीज (16 फरवरी, 2006)
श्रीलंका (15 जून, 2006)
पाकिस्तान (28 अगस्त, 2006)
बांग्लादेश (28 नवंबर, 2006)
जिम्बाब्वे (28 नवंबर, 2006)
भारत (1 दिसंबर, 2006)
जानकारी
पहले टी-20 मैच में कैसी थी भारतीय टीम?
पहले टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर और एस श्रीसंत।
रिपोर्ट
भारत ने जीता था पहला टी-20 विश्व कप
भारतीय टीम ने अपना पहला टी-20 मैच दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहले मैच में भारतीय टीम की कमान पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने संभाली थी। 200वें मुकाबले में टीम की कमाल हार्दिक के हाथों में रही।
टी-20 विश्व कप 2007 (इस फॉर्मेट का पहला संस्करण) का खिताब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर जीता था।
रिपोर्ट
ICC टीम रैंकिंग में शिखर पर है भारत, दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज भी हमारा
भारतीय टीम 200 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेलने तक के सफर में एक बड़ी महाशक्ति बन चुकी है।
वर्तमान में ICC टीम रैंकिंग में भारत 267 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नंबर भारत के बाद है।
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिग में भारत के सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर हैं। गेंदबाजी में शीर्ष-10 में कोई भारतीय नहीं है और ऑलराउंडर्स की सूची में हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं 2 भारतीय बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में भारत के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फॉर्मेट में दुनिया के दो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इसी देश से हैं।
कोहली ने 115 टी-20 मैचों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं।
इसी प्रकार रोहित ने 148 मैचों में 31.32 की औसत और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
सर्वाधिक शतकों के मामले में भी अव्वल है भारतीय बल्लेबाज
इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक और अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज है।
भारत के नियमित कप्तान रोहित 4 शतकों के साथ इस सूची में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 5 बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3-3 शतक जमाए हैं।
इनमें भारत के सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के बाबर आजम, चैक रिपब्लिक के सबावून डेविसी, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं।
रिपोर्ट
अर्धशतक जमाने में कोहली सबसे आगे
कोहली (37) अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
वह इस मामले में अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर इस सूची में 30 अर्धशतक के साथ दूसरे और रोहित 29 अर्धशतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वालों में भी कोहली (38) पहले नंबर पर हैं। उनके बाद संयुक्त रूप से बाबर और रोहित (33-33) दूसरे नंबर पर हैं।
जानकारी
सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 15 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता है। उनके बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद नबी (14) है। रोहित (12) तीसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
सूर्यकुमार की स्ट्राइक रेट पूरी दुनिया में सबसे बेहतर, औसत के मामले में कोहली दूसरे
यहां यह जानना भी विशेष है कि इस फॉर्मेट में सबसे तेज रन बनाने वाला भी एक भारतीय ही है।
सूर्यकुमार (174.12) दुनिया में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट (कम से कम 250 गेंदें खेलने के बाद) से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इसी प्रकार इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे बेहतर औसत (कम से कम 20 पारी) भारतीय बल्लेबाज कोहली (52.73) का है। इस मामले में पहले नंबर पर मलावी के समी सोहेल (72.50) हैं।
जानकारी
छक्के जमाने में रोहित अव्वल
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड रोहित (182) के नाम दर्ज है। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173) हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः आरोन फिंच (125) और क्रिस गेल (124) हैं।
रिपोर्ट
भारतीयों को टी-20 में पारंगत करने में IPL का बड़ा योगदान
शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट खेलने में सहज नहीं थे।
हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के बाद भारतीयों के खेल में गजब का परिवर्तन आया। इसकी अहम वजह यह है कि सभी खिलाड़ी डेढ़ से दो महीने तक केवल टी-20 खेलते हैं।
इससे उन्हें इस फॉर्मेट के लिए आवश्यक सभी तकनीक, मानसिकता और खेल की प्रकृति का अच्छा खासा अनुभव हो जाता है।
यही चीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों को खासा फायदा पहुंचाती है।
रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत ने 2007 से लेकर 2022 तक कुल 44 मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने 27 मैचों में जीत हासिल की है और 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा भी रहा है।
विश्व कप में भारत के प्रदर्शन:
2007 (विजेता)
2009 (सुपर-8)
2010 (सुपर-8)
2012 (सुपर-8)
2014 (उपविजेता)
2016 (सेमीफाइनल)
2021 (लीग राउंड)
2022 (सेमीफाइनल)
जानकारी
एशिया कप के टी-20 संस्करण में भारत का रिकॉर्ड
एशिया कप में अब तक 2 संस्करण (2016 और 2022) ही टी-20 फॉर्मेट में खेले गए हैं। भारत ने 2016 संस्करण जीता था और 2022 में टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। भारत ने एशिया कप के 10 मैचों में से 8 जीते हैं।