
ICC टेस्ट रैंकिंग: बल्लेबाजों में रोहित शर्मा शीर्ष 10 में शामिल, यशस्वी जायसवाल 73वें नंबर पर
क्या है खबर?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं।
रोहित ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 10वां शतक लगाया था।
रोहित (10) अब बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने हमवतन ऋषभ पंत (11वें) और विराट कोहली (14वें) से आगे हैं।
इस बीच डोमिनिका में डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
डोमिनिका में चमके थे रोहित
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि रोहित ने पहले टेस्ट के दौरान अपना 10वां शतक लगाया था।
यह विदेश में उनका दूसरा टेस्ट शतक था। अपनी 103 रनों की पारी के दौरान रोहित ने कई दर्शनीय शॉट खेले थे।
वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 3,500 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले 20वें भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।
उनकी और जायसवाल की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मैच पारी और 141 रन से जीता था।
रिपोर्ट
सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज
रोहित सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज (आईसीसी टेस्ट रैंकिंग) बन गए हैं।
वह सूची में पंत (11वें) और कोहली (14वें) से आगे हैं। गौरतलब है कि रोहित पहले भी टॉप-10 में रह चुके हैं।
विश्व क्रिकेट के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले नंबर पर जमे हुए हैं।
दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड ने कब्जा जमा रखा है। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे और मार्नस लाबुशेन 5वें नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
पहले ही मैच के बाद जायसवाल ने रैंकिंग में प्रवेश किया
पहले टेस्ट में रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले जायसवाल ने 387 गेंदों में 171 रन बनाए थे।
यह टेस्ट पदार्पण में भारत के सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
21 साल और 196 दिन की उम्र में जायसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
वह वर्तान बल्लेबाजी रैंकिंग में 73वें स्थान पर आ गए हैं।
रिपोर्ट
ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में अश्विन शीर्ष पर
दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट लेकर उन्होंने शीर्ष पर अपनी बढ़त और बढ़ा लिया है।
अश्विन ने दोनों पारियों में 5 विकेट लिए। उनके पास अब टेस्ट में 34 पांच विकेट हॉल जुड़ गए हैं, जो सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे अधिक हैं।
इसके अलावा पिछले मैच के दौरान अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे किए थे।
रिपोर्ट
रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शीर्ष-10 गेंदबाजों में अन्य भारतीय
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ी शीर्ष-10 में शामिल हैं।
7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं जबकि 10वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है और जडेजा को तीन स्थान का फायदा।
रैंकिंग में शामिल अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
उनके बाद कगिसो रबाडा तीसरे, जेम्स एंडरसन चौथे, शाहीन अफरीदी 5वें और स्टुअर्ट ब्रॉड छठे नंबर पर काबिज हैं।
जानकारी
ऑलराउंडर्स की रैकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं 3 भारतीय
ऑलराउंडर्स की रैकिंग में शीर्ष 10 में 3 भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा जमा रखा है। इसमें पहले पायदान पर रविंद्र जडेजा और दूसरे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। इसी तरह अक्षर पटेल 5वें नंबर पर जमे हुए हैं।