वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाना है। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले टेस्ट में शानदार फॉर्म में नजर आए विराट कोहली इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में उन्होंने 44.90 की औसत और 52.48 की स्ट्राइक रेट से 898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 200 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे टेस्ट में अगर कोहली दोनों पारियों को मिलाकर 102 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर लेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले कोहली 5वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (1,511), सुनील गावस्कर (1,404), वीवीएस लक्ष्मण (1, 146) और पॉली उमरीगर ने (1,005) रन बना चुके हैं। राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 टेस्ट की 28 पारियों में 65.59 की उम्दा औसत के साथ 1,511 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
कोहली का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्ला जमकर बोला है। वह एकमात्र टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने टेस्ट में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने 25 टेस्ट मैच की 44 पारियों में 47.48 की औसत और 52.41 की स्ट्राइक रेट से 2,042 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 186 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
कैसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर?
कोहली ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने 110 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 48.88 की औसत और 55.18 की स्ट्राइक रेट 8,555 रन बनाए हैं। इस दौरान 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 28 शतक और और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वह 11 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद रहे हैं। वह टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।