बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: करीम जनत ने पहले टी-20 में लगाई हैट्रिक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के करीम जनत ने हैट्रिक ली।
इसके बावजूद उनकी टीम को इस मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज करीम अब अफगानिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनके प्रदर्शन और करियर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
मैच के आखिरी ओवर में करीम ने ली हैट्रिक
जीत के लिए मिले 155 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी का 20वां ओवर करीम करने आए।
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी और उनके 5 विकेट सुरक्षित थे।
20वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन ने चौका लगा दिया। इसके बाद अगली 3 गेंदों पर करीम ने मिराज, तस्कीन अहमद और नसुम अहमद को आउट करते हुए हैट्रिक ली। हालांकि, 5वीं गेंद पर शौरिफुल ने चौका लगाकर जीत दिलाई।
उपलब्धि
हैट्रिक लेने वाले दूसरे अफगानी गेंदबाज बने करीम
इसके साथ ही करीम अब अफगानिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर हैट्रिक लेने वाले अफगानी खिलाड़ी थे।
बता दें कि दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने 2019 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध हैट्रिक लगाने का कारनामा किया था।
करीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लगाने वाले विश्व के 50वें गेंदबाज बन गए हैं।
करियर
कैसा रहा है करीम का अंतरराष्ट्रीय करियर?
24 वर्षीय करीम ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
उन्होंने अपने करियर में 48 मैच खेल लिए हैं, जिसकी 41 पारियों में 26.81 की औसत और 8.06 की इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 11 रन देते हुए 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 488 रन अपने नाम कर लिए हैं।
लेखा-जोखा
पहले टी-20 में बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 32 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद मोहम्मद नबी ने अर्धशतक (54*) लगाया।
निचले क्रम में अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और अफगान टीम ने 154/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मेजबान टीम से तौहीद हृदोय ने 32 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाते हुए जीत दिलाई।