हार्दिक पांड्या का अर्धशतक लगाने के बाद खुलासा, कहा- विराट कोहली ने दी थी खास सलाह
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी 2 वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली। इसमें से एक मैच वेस्टइंडीज ने तो दूसरा भारत ने जीता। आखिरी वनडे में हार्दिक ने 70* रन की पारी खेली। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, "मेरी विराट कोहली से काफी बातचीत हुई। वो चाहते हैं कि मैं मध्यक्रम में काफी समय बिताऊं। इससे वनडे की परिस्थितियों की आदत होगी। कोहली की ये सभी बातें मेरे काम आईं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।"
पहले दो वनडे में हार्दिक ने बनाए थे 12 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे में हार्दिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले वनडे में जहां वह 5 के स्कोर पर रन आउट हुए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए। हार्दिक ने 77 वनडे की 58 पारियों में 33.32 की औसत और 112.03 की स्ट्राइक रेट से 1,666 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 532 रन और 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,271 रन बनाए हैं।