
विराट कोहली 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 499 मुकाबले खेले हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 जुलाई को वह अपने करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे।
कोहली 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 25,461 रन बनाए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (24,991) और तीसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (24,839) हैं।
प्रदर्शन
सचिन ने खेले सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
विराट ने 110 टेस्ट में 8,555 रन, 274 वनडे में 12,898 रन और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,008 रन बनाए हैं।
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड सचिन (664) के नाम है। सूची में दूसरी नंबर पर महेला जयवर्धने (652), तीसरे पर कुमार संगाकारा (594) हैं।
चौथे पर सनथ जयसूर्या (586), 5वें पर रिकी पोंटिंग (560), छठे पर महेंद्र सिंह धोनी (538), 7वें पर शाहिद अफरीदी (524), 8वें पर जैक कैलिस (519) और 9वें पर राहुल द्रविड़ (509) हैं।
जानकारी
विराट कोहली 10वें बल्लेबाज
विराट कोहली सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले संयुक्त रूप से 10वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने और इंजमाम-उल-हक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 499 मुकाबले खेले हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही विराट इंजमाम को पीछे छोड़ देंगे।