
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रुतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी
क्या है खबर?
19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष और महिला टीमों का ऐलान किया है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रुतुराज गायकवाड़ को पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है। इस युवा टीम में रिंकू सिंह समेत कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है।
दूसरी तरफ महिला टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर ही संभालती हुई नजर आएंगी।
आइए दोनों टीमों पर एक नजर डालते हैं।
पुरुष टीम
ऐसी है भारतीय पुरुष टीम
एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी।
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।
रिंकू
रिंकू सिंह को पहली बार मिली भारतीय टीम में जगह
रिंकू को पहली बार भारतीय सीनियर टीम से चुना गया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 67* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए थे।
इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में धूम मचा रहे यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है। उन्होंने IPL 2023 में 625 रन बनाए थे।
विकेटकीपर
अनकैप्ड विकेटकीपर्स को मिला मौका
गायकवाड़ की कप्तानी वाली युवा टीम में प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के रूप में 2 अनकैप्ड विकेटकीपर्स को मौका मिला है। ये दोनों खिलाड़ी IPL 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेले थे।
प्रभसिमरन ने 14 मैचों में 25.57 की औसत और 150.42 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए थे।
उनके साथी खिलाड़ी जितेश ने IPL के पिछले सीजन में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे।
महिला टीम
महिला टीम पर एक नजर
एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से 28 सितंबर 2023 तक टी-20 प्रारूप में होगी।
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।
महिला
ऋचा घोष की हुई वापसी
महिला टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की वापसी हुई है, जिन्हें बांग्लादेश दौरे पर हुई टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।
इसके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और शिखा पांडेय को नहीं चुना गया है।
19वें एशियाई खेलों के लिए मजबूत महिला टीम का ऐलान किया है। इसमें ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो बांग्लादेश दौरे के लिए चुने गए थे।
साइका इशाक को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में चुना गया है।