पहले टी-20 में 150 रन नहीं बना सका भारत, हार्दिक के नाम जुड़ा एक अनचाहा रिकॉर्ड
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। ऐसे में पांड्या के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। भारतीय टीम टी-20 में हार्दिक की कप्तानी में 150 या उससे कम रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार हारी है।
धोनी की कप्तानी में 2 बार हारी भारतीय टीम
भारतीय टीम टी-20 में 150 या उससे कम रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2 और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 1 बार हारी। हार्दिक ने अब तक 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी की है। इसमें से भारत ने 8 जीते, 3 हारे और 1 मैच टाई रहा। धोनी ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तानी की थी। इसमें से भारत ने 41 जीते, 28 हारे, 1 टाई और 2 बेनतीजा रहे।