फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली थी।
हालांकि, वह 29वां टेस्ट शतक लगाने से चुक गए थे। कोहली दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसे हैं कोहली के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोहली ने पहला मुकाबला साल 2006 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने 142 मैचों की 234 पारियों में 50.01 की औसत और 55.67 की स्ट्राइक रेट से 10,804 रन बनाए हैं।
कोहली ने 254 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 35 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं और 18 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
कोहली इंडिया ब्लू, इंडिया रेट और नॉर्थ जोन के लिए भी खेल चुके हैं।
रन
गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
सुनील गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51.46 की औसत से भारत के लिए सबसे ज्यादा (25,834) रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 81 शतक और 105 अर्धशतक लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57.84 की औसत से 25,396 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 81 शतक और 116 अर्धशतक लगाए हैं।
तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 55.33 की औसत से 23,794 रन बनाए हैं।
टेस्ट
कैसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर?
कोहली ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था।
उन्होंने 110 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 48.88 की औसत और 55.18 की स्ट्राइक रेट 8,555 रन बनाए हैं।
इस दौरान 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 28 शतक और और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वह 11 बार अपने टेस्ट करियर में नॉटआउट भी रहे हैं।
वह टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
लिस्ट-A
कोहली के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
कोहली का लिस्ट-A करियर कमाल का रहा है। उन्होंने 308 मुकाबलों में 56.23 की औसत और 93.65 की स्ट्राइक रेट से 14,340 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 183 की सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं।
वह 43 बार लिस्ट-A क्रिकेट में नाबाद रहे हैं। उन्होंने पहला लिस्ट-A मुकाबला सर्विसेज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2006 में खेला था।
उस समय वह दिल्ली क्रिकेट टीम के सदस्य थे।