
पहला टी-20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज पर अफगानिस्तान ने 2-1 से कब्जा जमाया था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए।
अफगानिस्तान टीम की ओर से मोहम्मद नबी (54) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से तौहीद हृदोय ने सर्वाधिक 47* रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
बांग्लादेश ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसे 5 के स्कोर पर ही रॉनी तालुकदार (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद भी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।
विकेटकीपर लिटन दास (18), नजमुल हुसैन शांतो (14) और कप्तान शाकिब अल हसन (19) के जल्दी आउट होने से टीम परेशानी में दिखाई दी।
हृदोय और शमीम होसेन (33) के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 43 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला।
रिपोर्ट
हृदोय ने खेली अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
हृदोय ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही बांग्लादेश मैच जीतने में कामयाब हो सका।
उन्होंने 146.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 47 रन बनाए। इस पारी में उनके 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 3 रन से पहला अर्धशतक जमाने से चूक गए।
रिपोर्ट
नबी ने लगाया टी-20 करियर का 5वां अर्धशतक
स्टार ऑलराउंडर नबी ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 135.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला।
नबी की इस पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान टीम इस मुकाबले में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
यह अनुभवी खिलाड़ी अब तक 107 मैचों में 22.34 की औसत और 138.74 की स्ट्राइक रेट से 1,787 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
हजरतुल्लाह जजई के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे
हजरतुल्लाह जजई ने शुक्रवार को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
वह ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के 7वें बल्लेबाज बने। उन्होंने केवल 37वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया।
इस मामले में उन्होंने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहजाद ने 38 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
जजई इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।