
शार्दुल विश्व कप 2019 के बाद वनडे में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट चटकाए।
वह विश्व कप 2019 के बाद से वनडे में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने पिछले वनडे विश्व कप के बाद से 33 मैच में 28.34 की औसत और 6.18 की इकॉनमी से 52 विकेट चटकाए हैं।
उनके अलावा कुलदीप यादव ने 48, मोहम्मद शमी ने 43 और युजवेंद्र चहल ने इस दौरान 37 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
शार्दुल ने बनाया एक और रिकॉर्ड
शार्दुल ने पहले वनडे में 14 रन देकर 1, दूसरे में 42 रन देकर 3 और आखिरी में 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
वह वेस्टइंडीज में वनडे में तीसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने 2013 में 8 रन देकर 4 विकेट और 2019 में 31 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे।
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।