ईशान किशन विदेशी सरजमीं पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 200 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। शानदार प्रदर्शन के लिए ईशान किशन को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
इसके साथ ही ईशान विदेशी सरजमीं पर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2011 में इंग्लैंड और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह अवॉर्ड अपने नाम किया था।
प्रदर्शन
ईशान वनडे में पहली बार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
धोनी वनडे में सबसे ज्यादा (7) प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय विकेटकीपर भी हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ईशान (1) और सुरिंदर खन्ना (1) हैं।
ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों में 61.33 की औसत और 111.52 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए।
उन्होंने पहले वनडे में 52, दूसरे में 55 और आखिरी मुकाबले में 77 रन बनाए। वह 17 वनडे की 16 पारियों में 694 रन बना चुके हैं।