
विश्व कप 2019 के कप्तानों की अब तक के मैचों के आधार पर रेटिंग
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 अपने मिडिल स्टेज में पहुंच गया है और अब तक हमने काफी एक्शन देखा है।
टूर्नामेंट में अब तक कुछ कप्तानों ने अपनी टीम को काफी बढ़िया तरीके से मैनेज किया है, लेकिन कुछ कप्तानों का निर्णय गलत साबित हुआ है और उनकी टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा है।
एक नजर डालते हैं इस विश्व कप में अब तक सभी 10 टीमों के कप्तानों की सफलता पर।
मोर्गन और कोहली
मोर्गन और कोहली ने कायम रखा है अपना दबदबा
विश्व कप जीतने की दो सबसे बड़ी दावेदार टीमों इंग्लैंड और भारत को क्रमशः इयोन मोर्गन और विराट कोहली लीड कर रहे हैं।
दोनों ही कप्तान टीम सिलेक्शन से लेकर फील्ड सेट करने तक एकदम सटीक रहे हैं।
उन्होंने गेंदबाजों को भी सही से इस्तेमाल किया है। इंग्लैंड और भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ड्रेसिंग रूम में कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा हुआ है।
मोर्गन और कोहली दोनों को 9/10 की रेटिंग मिलती है।
केन विलियमसन
विलियमसन को मिलती है 8/10 रेटिंग
केन विलियमसन की टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के रूप में तीन एशियन टीमों को हराया है।
भारत के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
केन विलियमसन के लिए आने वाले मुकाबले बेहद कठिन होने वाले हैं।
विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आगे से लीड किया है। किवी कप्तान को 8/10 रेटिंग मिलती है।
आरोन फिंच
फिंच को मिलती है 7.5/10 रेटिंग
आरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है।
सीनियर ओपनर बल्लेबाज का खुद का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और इस टीम को डेविड वार्नर, फिंच, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क द्वारा शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता मिली है।
गेंद के साथ देखा जाए तो टीम में निरंतरता की कमी है क्योंकि उनके पास बढ़िया पांचवा गेंदबाज नहीं है।
फिंच को जल्द ही इस समस्या का हल खोजना होगा।
जानकारी
तारीफ के काबिल मशरफे मोर्तजा को मिलती है 7.5/10 रेटिंग
मशरफे मुर्तजा को उनकी कप्तानी के लिए शाबाशी दी जानी चाहिए। चोट से जूझने के बावजूद उन्होंने लगातार खेला है। मोर्तजा ने युवा गेंदबाजी आक्रमण को भी लीड किया है। निडर क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश की भी तारीफ की जानी चाहिए।
सरफराज अहमद
बेहद खराब लीडरशिप वाले सरफराज को मिलती है 2.5/10 रेटिंग
विश्व कप के शुरु होने से पहले सरफराज अहमद और उनकी टीम पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन फिलहाल पाकिस्तान का सफर बेहद खराब रहा है।
सरफराज के अंदर एक लीडर के बेसिक गुण भी नहीं दिखे हैं। उनकी टीम सिलेक्शन प्रैक्टिकल की जगह इमोशनल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में एकजुटता की कमी है और खिलाड़ियों की आपस में बन नहीं रही है। मैदान पर पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।
अन्य टीम
अन्य टीमों को अलग करने जैसी कोई चीज नहीं
अन्य चार टीमों को अलग करने वाली कोई चीज नहीं है। फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।
जैसन होल्डर ने शानदार शुरुआत की थी, फिर वेस्टइंडीज रास्ता भटक गई।
श्रीलंका और अफगानिस्तान का प्रदर्शन शुरु से ही लचर रहा है। व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
अफगानिस्तान के गुलबद्दीन नाएब में अनुभव की कमी दिखी है। सभी कप्तानों को 4/10 रेटिंग मिलती है।