सिर्फ 10 रन बनाने वाले डेविड मिलर को मिला 'मैन ऑफ द मैच'! जानिए कैसे
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस मैच की चर्चा हार या जीत को लेकर नहीं बल्कि 'मैन ऑफ द मैच' के अवार्ड को लेकर हो रही है। इस मैच में अफ्रीका ने पाक को 6 रन से शिकस्त दी। डु प्लेसिस ने 78 और हेंडरिक्स ने 74 रनों की पारी खेली, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' 10 रन बनाने वाले मिलर को दिया गया।
अफ्रीका ने पाक के विजयी अभियान पर लगाया ब्रेक
2016 टी-20 विश्व कप के बाद से टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ये पहली हार है। इसके साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक के लगातार सबसे ज़्यादा (11) मैच जीतने का सिलसिला भी रूक गया।
इस वजह से डेविड मिलर को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड
डेविड मिलर ने बल्लेबाज़ी करते हुए भले ही सिर्फ 10 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से बेहद रोमांचक मैच में अफ्रीका को जीत दिला दी। दरअसल फील्डिंग करते हुए मिलर ने पहले महत्वपूर्ण समय में दो शानदार रन आउट किए और चार बेहतरीन कैच लपके। इस तरह मिलर ने 6 पाक बल्लेबाज़ों को आउट करने में योगदान दिया। जिसके लिए मिलर को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
डू प्लेसिस और हेंडरिक्स भी थे 'मैन ऑफ द मैच' के दावेदार
तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 192 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 45 गेंदो में 78 और सलामी बल्लेबाज़ रीज़ा हेंडरिक्स ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। प्लेसिस और हेंडरिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की शानदार साझेदारी की थी। वहीं मिलर ने 12 गेंदो में 10 रन बनाए थे।
सांसे रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दी मात
तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 192 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान 9 विकेट पर 186 रन ही बना सका। अफ्रीका ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पाक के लिए मलिक ने 49 और तलत ने 40 रनों की पारी खेली। बता दें कि अफ्रीका टेस्ट और वनडे सीरीज़ अपने नाम कर चुका है।