रेप केस में फंसे इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी, भारत दौरे से हुए बाहर
जेंटलमैन का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट को आज के युवा खिलाड़ी कलंकित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड की जूनियर टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाड़ी जो क्लार्क और टॉम कोहलर को भारत दौरे पर टीम से बाहर कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ही बेन स्टोक्स और हेल्स को ब्रिस्टल में सड़क पर मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया गया था।
जानिए क्या है पूरा मामला
इंग्लैंड के क्लार्क और कोहलर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल रेप के आरोपी वोरसेस्टशायर टीम के पूर्व साथी एलेक्स हेपबर्न के साथ इन दोनों खिलाड़ियों का भी नाम सामने आया है। एलेक्स हेपबर्न पर 2017 से रेप का मुकदमा चल रहा है। गौरतलब है कि 'सेक्सुअल कॉनक्वेस्ट गैम' के संबंध में पांच दिन से चल रहे मुकदमे में वॉरेस्टर क्राउन कोर्ट बहुमत से फैसला नहीं ले पाया, जिसके बाद हेपबर्न पर दोबारा मुकदमा चलाया जा सकता है।
क्लार्क के कमरे में हुआ था रेप
हेपबर्न पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में क्लार्क के बेडरूम में एक लड़की का रेप किया था। पूछताछ में पता चला कि पहले उस लड़की की सहमति से क्लार्क ने उसके साथ सेक्स किया था। जिसके बाद क्लार्क को भी गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें बिना किसी आरोप के बरी कर दिया गया था। इस घटना में कोहलर को पकड़ा नहीं गया था लेकिन वॉट्सएप मैसेजेस की जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया है।
गेम का हिस्सा लग रहै है रेप का मामला- जज
इस केस की सुनवाई कर रहे जज जिम टिंडल ने कहा कि ये साफ़ तौर पर एक तरह का कॉम्पटिशन लग रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का शब्द प्रयोग करने पर खेद है, लेकिन ये कहीं न कहीं सेक्सुअल कॉनक्वेस्ट 'कलेक्ट' करने के लिए ही किया गया प्रतीत होता है। इसके बाद उन्होंने कहा, 'ये पूरा मामला ज़्यादा से ज़्यादा नई लड़कियों के साथ संबंध बनाने के बारें में है। ये केस अभी खत्म नहीं हुआ है।'
23 जनवरी से शुरू होगा इंग्लैंड लायंस का भारत दौरा
इंग्लैंड लायंस को भारत ए से पांच अनऑफिशियल वनडे और दो अनऑफिशियल टेस्ट खेलने हैं। दोनों के बीच 23 जनवरी से 31 जनवरी तक विशाखापट्टनम में पांच अनऑफिशियल वनडे खेले जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी से 16 फरवरी के बीच अनऑफिशियल टेस्ट की सीरीज़ होगी।