
विश्व कप 2019: इस मामले में सर जडेजा ने धोनी को बताया सबसे खराब, देखें वीडियो
क्या है खबर?
क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम 2019 क्रिकेट विश्व कप आज यानी 30 मई से शुरु हो रहा है।
क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के आगाज़ से पहले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए। जिसमें जडेजा ने ऑफ द फील्ड हर खिलाड़ी की खासियत और उसकी बुरी आदत के बारे में बताया है।
आइये जानते हैं कि जडेजा ने टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर क्या कुछ कहा।
वीडियो
धोनी सबसे खराब डांसर- जडेजा
रविंद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें जडेजा साथी खिलाड़ियों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं।
वीडियों में जब जडेजा से पूछा गया कि टीम में सबसे खराब डांसर कौन है, तो जडेजा ने धोनी का नाम लिया।
इसके बाद जब जडेजा से पूछा गया कि सबसे ज़्यादा सेल्फी कौन लेता है, तो इस पर जेडजा ने भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन का नाम लिया।
बयान
बस पर हमेशा देरी से आते हैं रोहित शर्मा- जडेजा
भारतीय टीम के उप-कप्तान यानी रोहित शर्मा को लेकर जडेजा ने कहा कि उन्हें कॉफी बहुत पसंद है। साथ ही बताया कि रोहित कभी भी बस पर समय से नहीं आते हैं और कई बार वह अपना सामान भी भूल जाते हैं।
वीडियो
फिटनेस पर सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं विराट- जडेजा
आगे जब जडेजा से पूछा गया कि टीम में सबसे ज़्यादा रोमांटिक मूवी किसे पसंद है, तो इस पर जडेजा ने तुरंत जसप्रीत बुमराह का नमा लिया।
आगे जडेजा ने कहा कि अगर किसी को विराट कहीं न दिखे, तो समझ जाओ कि वह जिम में होंगे। वह फिटनेस पर सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं।
टीम के नए साथी युजवेंद्र चहल के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने बताया कि चहल को गूगल पर समय बिताना काफी पसंद है।
ट्विटर पोस्ट
देखें जडेजा ने क्या कुछ कहा
🤳addict – @SDhawan25
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
Worst 💃 – @msdhoni
Loves romantic comedies – ❓
Watch as 🇮🇳's @imjadeja dishes the dirt on his teammates! #CWC19 pic.twitter.com/hRy8BGtgGw
अन्य वीडियो
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को बताया था सबसे खराब डांसर
जेडजा से पहले ICC ने रोहित का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें रोहित ऑफ द फील्ड हर खिलाड़ी की खासियत और उसकी बुरी आदत के बारे में बता रहे थे।
रोहित से भी वीडियो में ऐसे ही सवाल पूछे गए थे, जिसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या को टीम का सबसे खराब डांसर कहा था।
जडेजा की तरह रोहित ने भी विराट को जिम लवर बताया था। वहीं ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन को रोहित ने सबसे गंदा रूम पार्टनर बताया था।
ट्विटर पोस्ट
देखिए रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा था
Rohit Sharma dishes dirt on his teammates.
— ICC (@ICC) May 29, 2019
They don't call him Hitman for nothing 😂#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/xMom1w4ghe
2019 विश्व कप
5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम करेगी 2019 विश्व कप का आगाज
इस तरह सर जडेजा ने टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ बताया, लेकिन इससे भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
2019 क्रिकेट विश्व कप में इस बार 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। साथ ही इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा।
भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथैंपटन में 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी।