
PSG द्वारा नेमार को अब बेच दिया जाना चाहिए, जानें कारण
क्या है खबर?
दो सीजन पहले रिकॉर्ड कीमत में बार्सिलोना छोड़कर पेरिस सेंट जर्मन (PSG) जाने वाले नेमार फिलहाल क्लब में खुश नहीं दिख रहे हैं।
जनवरी ट्रांसफर विंडो से ही नेमार के क्लब छोड़ने की खबरें आ रही हैं और ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि अब PSG ने भी उन्हें बेचने का मन बना लिया है।
जानें वो कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों अब PSG द्वारा नेमार को बेच दिया जाना चाहिए।
पहला कारण
खुद को सेलिब्रिटी फुटबॉलर मानते हैं नेमार
यदि आप बड़े खिलाड़ी हैं तो जाहिर सी बात है कि टीम में आपकी हनक ज़्यादा होगी, लेकिन खुद को टीम से बड़ा समझना ठीक नहीं होता है।
नेमार खुद को टीम और मैनेजर सबसे बड़ा समझने की भूल लगातार कर रहे हैं।
PSG के चेयरमैन नासेर अल खलीफी ने साफ कहा भी था कि उन्हें अपनी टीम के किसी खिलाड़ी से सेलिब्रिटी व्यवहार बर्दाश्त नहीं है।
दुसरा कारण
नेमार में नहीं है टीम को लीड करने की क्षमता
नेमार को जब विश्व रिकॉर्ड कीमत में PSG लाया गया था तो सबकी उम्मीद यही थी कि वह क्लब को यूरोपियन प्रतियोगिता में सफलता दिलाएंगे।
हालांकि, PSG आने के बाद नेमार टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके।
2017-18 सीजन में PSG को राउंड ऑफ 16 में रियल मैड्रिड के खिलाफ 5-2 की एग्रीगेट हार झेलनी पड़ी।
इस साल नेमार चोटिल थे और उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 3-0 की बढ़त के बाद हारकर बाहर हो गई।
तीसरा कारण
नेमार की बजाय एम्बाप्पे पर करना चाहिए फोकस
PSG ने पिछले सीजन किलियन एम्बाप्पे को लगभग 180 मिलियन यूरो की कीमत में अपने साथ जोड़ा था।
नेमार की गैरमौजूदगी में एम्बाप्पे ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ टीम के अटैक को संभाला था।
पिछले सीजन एम्बाप्पे ने कुल 43 मुकाबलों में 39 गोल दागे थे और वह अभी मात्र 20 साल के हैं।
यदि PSG अपना फोकस एम्बाप्पे पर लगाी है तो उनका भविष्य बेहतर हो सकता है।
चौथा कारण
PSG को करनी है अपनी टीम की ओवरहॉलिंग
PSG के पास जियानलुईजी बुफों और अल्फांसो अरिओला जैसे गोलकीपर्स हैं। बुफों की उम्र हो चली है तो वहीं अरिओला प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।
दानी आल्वेस और थियागो सिल्वा के रूप में टीम में दो ऐसे डिफेंडर हैं जो बहुत ज़्यादा दिन नहीं खेल पाएंगे।
मिडफील्ड में भी आंगेल डी मारिया ने भले ही प्रभावित किया, लेकिन PSG को उनके विकल्प के बारे में भी सोचना पड़ेगा।
पांचवां कारण
पिछले दो सीजन से लगातार चोट से जूझ रहे हैं नेमार
नेमार ने 25 फरवरी, 2018 को दाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर कर ली थी और उसके बाद सीजन के बचे मैचों में नहीं खेल सके थे।
फीफा विश्व कप में भी नेमार चोटिल हुए थे और संघर्ष कर रहे थे।
इस साल जनवरी के अंत में एक बार फिर नेमार चोटिल हो गए और तब से वह PSG के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले।
कोपा अमेरिका से ठीक पहले नेमार एक बार फिर चोटिल हो गए।