CEAT Awards: विराट कोहली बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर', जानें और किसको मिले अवार्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को CEAT Cricket Rating (CCR) इंटरनेशनल अवार्ड्स 2019 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बेस्ट इंटरनेशनल बैट्समैन का अवार्ड मिला है। हालांकि, सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में कप्तान विराट कोहली उपस्थित नहीं हो सके। वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को साल के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ के खिताब से नवाज़ा गया। CEAT ने साथ ही रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अफगानिस्तान के राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को भी अवार्ड दिया।
स्मृति मंधाना को मिला 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को CEAT ने 'महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया है। मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। मंधाना ने 2018 में 12 वनडे मैचों में 66.90 की औसत से 669 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 25 टी-20 मैचों में मंधाना ने 130.67 के स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाए थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
मोहिंदर अमरनाथ को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड'
CEAT ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को पुरस्कृत किया। साथ ही भारत को 1983 विश्व कप में जिताने वाली टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ को CCR इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। साथ ही आशुतोष अमन को साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रोहित शर्मा को वनडे और चेतेश्वर पुजारा को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवार्ड
पिछले साल 19 वनडे मैचों में 73.57 की औसत से 1,030 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को CEAT ने 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवार्ड से नवाज़ा है। साथ ही 2018 में 13 टेस्ट मैचों में 837 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला। साथ ही चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को बेहतरीन प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। वहीं युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को साल के सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर के अवार्ड से नवाज़ा गया।
इन आंकड़ो की वजह से कोहली को मिला सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड
2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। पिछले साल 13 टेस्ट में कोहली ने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए थे। जिसमें 5 शतक शामिल हैं। 2018 में वनडे क्रिकेट में भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। कोहली ने पिछले साल 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1,202 रन बनाए थे। जिसमें 6 शतक शामिल हैं। इसके साथ ही 10 टी-20 मैचों में विराट कोहली ने 211 रन बनाए थे।