Page Loader
सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली में कौन है बेहतर? महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दी अपनी राय

सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली में कौन है बेहतर? महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दी अपनी राय

May 11, 2019
03:37 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट जगत में कई सालों से बल्लेबाज़ों की तुलना करने की परंपरा चलती आ रही है। हर उभरते हुए खिलाड़ी की तुलना महान खिलाड़ियों से की जाती है। लेकिन अब क्रिकेट जगत में एक ही चर्चा होती है कि आखिर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में बेहतर बल्लेबाज़ कौन है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते आए हैं, लेकिन अब इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

बातचीत

सचिन तेदुंलकर से भी बेहतर खिलाड़ी हैं विराट कोहली- एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का मानना है कि कोहली अबतक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। हालांकि, फ्लिंटॉफ ने यब भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि किसी क्रिकेटर की तुलना सचिन जैसे महान खिलाड़ी से होगी। 2019 क्रिकेट विश्व कप आयोजन समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फ्लिंटॉफ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो विराट कोहली अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। शायद कोहली महान सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं।"

बातचीत

विराट कोहली अबतक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर- एंड्रयू फ्लिंटॉफ

'मुंबई मिरर' से बातचीत में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी सचिन तेंदुलकर की किसी क्रिकेटर से तुलना होगी। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि विराट कोहली अब तक के शानदार क्रिकेटर हैं।" फ्लिंटॉफ ने आगे कहा, "मुझे विराट कोहली को खेलते देखना बहुत पसंद है। उम्मीद है कि कोहली 2019 विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। कोहली सभी को अपने क्रिकेट से एंटरटेन करने वाले खिलाड़ी हैं।"

अंतर्राष्ट्रीय करियर

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर

सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 34,000 से ज़्यादा रन हैं। जिनमें 100 शतक, 7 दोहरे शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने 227 वनडे मैचों में 10,843 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। 77 टेस्ट मैचों में कोहली के नाम 6,613 रन हैं, जिसमें 25 शतक और 6 दोहरे शतक शामिल हैं। कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलक के 100 शतकों के रिकॉर्ड से अभी 34 शतक पीछे हैं।