
पांचवे वनडे में पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीती सीरीज़
क्या है खबर?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में अफ्रीका ने पाक को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज़ को भी 3-2 से अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 240 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ डिकॉक (83 रन) को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
जानकारी
इमाम-उल-हक बने सीरीज़ के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी
वनडे सीरीज़ में 271 रन बनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब दिया गया। इमाम ने पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे।
अर्धशतकीय पारी
क्विंटन डिकॉक ने खेली शानदार पारी
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले में अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 58 गेंदो में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। डिकॉक ने अपनी आतिशी पारी में 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।
इसके साथ ही 101वां वनडे खेल रहे डिकॉक ने वनडे क्रिकेट में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया।
39 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद डिकॉक ने रीज़ा हेंडरिक्स (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
पांचवा वनडे
रासी वान डर डुसेन और डु प्लेसिस ने खेली मैच विनिंग पारियां
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस (नाबाद 50) और वान डर डुसेन (नाबाद 50) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
इसके साथ ही डु प्लेसिस ने वनडे करियर का अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं रासी वान डर डुसेन ने वनडे करियर और सीरीज़ का तीसरा अर्धशतक लगाया।
दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 95 रनों की साझेदारी कर 40 ओवरों में ही मैच खत्म किया।
जानकारी
अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने किया संयुक्त प्रदर्शन
पांचवे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन संयुक्त प्रदर्शन किया। अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस और फेहलुकवायो ने 2-2 लिए। वहीं स्टेन, रबाडा और मुल्डर ने 1-1 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान
बड़ा स्कोर खड़ा करने में फेल रहे पाक बल्लेबाज़
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ आखिरी मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। पाक के लिए सबसे ज़्यादा सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने 70 रनों की पारी खेली।
एक समय 150 के अंदर ही पाक की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन उसके बाद 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए इमाद ने 47 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को 240 तक पहुंचाया। लेकिन जीत के लिए ये स्कोर काफी कम साबित हुआ।