Page Loader
पाक कप्तान सरफराज़ को सट्टेबाज़ी का ऑफर देने वाले कोच पर लगा 10 साल का बैन

पाक कप्तान सरफराज़ को सट्टेबाज़ी का ऑफर देने वाले कोच पर लगा 10 साल का बैन

Feb 20, 2019
07:52 pm

क्या है खबर?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शारजाह क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच इरफान अंसारी पर 10 साल का बैन लगा दिया है। दरअसल, इरफान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद को सट्टेबाज़ी का ऑफर देने का आरोप था, जिसमें इरफान को दोषी पाया गया। ICC ने अपने बयान में कहा कि इरफान को एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने सुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उन पर बैन लगाया गया है।

बातचीत

मैं सरफराज़ अहमद को धन्यवाद देना चाहता हूं- एलेक्स मार्शल

ICC के एंटी करप्शन यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, ''मैं सरफराज़ अहमद को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इसकी जानकारी देकर असली नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैया दिखाया।" आगे उन्होंने कहा, सरफराज ने इसकी शिकायत की थी, "जिसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने मामले की जांच शुरू की। हमारी जांच में भी सरफराज़ ने काफी सहयोग दिया।" बता दें कि इरफान अंसारी ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सरफराज़ को सट्टेबाज़ी का ऑफर दिया था।

इकबाल अंसारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी जुड़े हुए थे अंसारी

गौरतलब है कि इरफान अंसारी UAE के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली दो टीमों के कोच थे। जिसके कारण वह ICC की संहिता से बंधे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान अंसारी ने 30 साल तक शारजाह क्रिकेट परिषद के साथ काम किया है। इसके साथ ही वह शारजाह क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच भी थे। अंसारी ने 2017 में UAE में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के दौरान सरफराज़ अहमद से संपर्क किया था।

अनुमति

विश्व कप में सरफराज़ ही करेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद को ICC 2019 विश्व कप में टीम की कप्तानी करने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर अफ्रीकी हरफनमौला खिलाड़ी एंडीले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी के आरोप में चार मैचों के लिए बैन कर दिया था। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक को कप्तान बनाया गया था। हालांकि PCB ने विश्व कप में सरफराज़ को कप्तानी करने की अनुमति दे दी है।