IPL 2019: RCB से इस सीज़न में हुई ये गलतियां, सफलता के लिए करने होंगे सुधार
क्या है खबर?
बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ IPL 2019 के सफर को खत्म किया।
IPL 2019 में RCB का प्रदर्शन काफी खराब रहा। लेकिन शुरुआती 6 मैच हारने के बाद इस टीम ने टूर्नामेंट के अंत में कुछ अच्छा खेल दिखाया।
इस सीज़न में शुरुआत से ही RCB प्वाइंट टेबल में निचल क्रम में ही रही है, लेकिन अगले सीज़न में टीम ज़बरदस्त वापसी भी कर सकती है।
जानिए IPL 2019 में RCB के अभियान की समीक्षा।
IPL 2019
इस सीज़न में RCB ने की थी बेहद खराब शुरुआत
इस सीज़न में RCB का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। हालांकि, शुरुआती 6 मैच लगातार हारने के बाद टीम ने आखिरी 8 मैचों में से 5 मैच में जीत दर्ज की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
लेकिन अगले सीज़न में RCB को अपने आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज और फाइट करने की क्षमता में बढ़ोतरी लानी होगी।
इस सीज़न में टीम बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों में कलेक्टिव परफॉर्मेंस करने में बुरी तरह से फेल रही है।
जानकारी
टूर्नामेंट के पहले हाफ में किसी भी खिलाड़ी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली
इस सीज़न में भी RCB हर साल की तरह अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर दिखी। विपरीत परिस्थितियों में RCB के खिलाड़ियों ने ज़िम्मेदारी नहीं ली। साथ ही टीम में गेंदबाज़ों ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
RCB के लिए इस सीज़न में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए। वहीं तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। सैनी ने भले ही सिर्फ 11 विकेट लिए, लेकिन अपनी सटीक लाइन और लेंथ से उन्होंने सभी को प्रभावित किया।
विराट कोहली (464) और एबी डिविलियर्स (442) ने भी बल्लेबाज़ी में अच्छे हाथ दिखाए। साथ ही पार्थिव पटेल ने भी इस सीज़न में 373 रन बनाए।
इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
लेखक के विचार
RCB को अगले सीज़न में करने होंगे ये सुधार
इस सीज़न में लक भी RCB के फेवर में नहीं था। नाथन कुल्टर नाइल के न होने से भी टीम की गेंदबाज़ी काफी कमज़ोर दिखी।
इसके साथ ही कई खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं किया।
लेकिन अगले सीज़न में टीम को कुछ ऑलराउंडर और डेथ गेंदबाज़ों को टीम में शामिल करना होगा।
साथ ही बैक-अप के रूप में भी टीम के खिलाड़ियों की काफी कमी दिखी, जिसे सुधारने की ज़रूरत है।