वर्ल्ड कप 2019: बड़ी टीमों के बल्लेबाजी क्रम की तुलना
वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में लगभग तीन सप्ताह का समय बचा है। सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबले खेलेंगी और वे सभी अपना महत्व साबित करना चाहेंगी। चार टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। किसी भी टीम की सफलता उनके बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर काफी ज़्यादा निर्भर होगी। इसी क्रम में हम भारत और पाकिस्तान समेत सभी मेजर देशों के टीमों के बल्लेबाजी क्रम की तुलना कर रहे हैं।
डू प्लेसी पर निर्भर होगी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के पास काफी शानदार ओपनिंग डिपार्टमेंट है। एडन मार्करम, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के अलावा टीम में दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला भी मौजूद होंगे। कप्तान फाफ डू प्लेसी बल्लेबाजी क्रम के सबसे मजबूत और भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे। दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी और डेविड मिलर को भी अपने टीम के लिए योगदान देने की जरूरत होगी। वान डार डुसेन मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे।
इन-फॉर्म साइड के रूप में जाएगी ऑस्ट्रेलिया
हाल के समय में ऑस्ट्रेलिया शानदार खेल दिखा रही है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी उनके लिए बड़ा बूस्ट रहा है। शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा का वॉर्नर के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी होंगे तो वहीं आरोन फिंच भी मिडिल ऑर्डर में अच्छे साबित हो सकते हैं। शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम में दो शानदार बल्लेबाज तो वहीं अलेक्स केरी के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज है।
भारत के पास है बेस्ट टॉप-ऑर्डर
भारत के पास बेस्ट टॉप-ऑर्डर है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत के पास टॉप-3 पर दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज मौजूद हैं। एमएस धोनी भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का शानदार फॉर्म टीम के बेंच को मजबूती प्रदान करेगा। हालांकि, भारत के लिए नंबर-4 की पोजीशन अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।
न्यूजीलैंड को लानी होगी प्रदर्शन में निरंतरता
न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत होगी क्योंकि उनके पास भले ही बड़े नाम हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी हो सकती है। केन विलियमसन टीम के स्टार हैं और वे टीम को लीड करेंगे। अनुभवी रॉस टेलर टीम को स्थिरता देंगे तो वहीं कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल टीम के ओपनर्स होंगे। हेनरी निकोलस और टॉम लाथम पर भी टीम के लिए अच्छा पारियां खेलने की जिम्मेदारी होगी।
इंग्लैंड के पास है सितारों से सजी बल्लेबाजी
इंग्लैंड फिलहाल दुनिया की नंबर वन वनडे टीम है और इसका काफी श्रेय जॉनी बेयरेस्टो और जैसन रॉय की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी को जाता है। जो डेनली को बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिल सकती है तो वहीं नंबर तीन पर जो रूट टीम को मजबूती देंगे। टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत है जिसमें कप्तान इयान मोर्गन अहम भूमिका निभाएंगे। सितारों से भरी टीम में जोस बटलर की सेवाएं चार चांद लगाने का काम करेंगी।
पाकिस्तान को बढ़ना होगा आगे
पाकिस्तान के पास अच्छी टॉप-ऑर्डर यूनिट है। इमाम उल हक, आबिद अली और फखर जमान के रूप में पाकिस्तान के पास तीन विकल्प हैं। नंबर तीन पर क्लासिक बल्लेबाज बाबर आज़म टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे और उनका प्रदर्शन ही 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफर को तय करेगा। मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद मिडिल ऑर्डर में क्वालिटी और अनुभव दोनों लाते हैं। इसके अलावा टीम में हारिस सोहेल भी मौजूद हैं।