IPL 2020: इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे ये पांच बड़े विदेशी खिलाड़ी
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के कारण UAE में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन काफी धमाकेदार रहा।
इस सीजन की नीलामी में टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर बड़े दांव खेले थे, लेकिन अधिकतर विदेशी खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे।
इस साल खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों में बेहद कम ही प्रभावित करने में सफल रहे।
ऐसे में एक नजर डालते हैं इस सीजन के पांच फ्लॉप बड़े विदेशी खिलाड़ियों पर।
पैट कमिंस
लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ने किया KKR फैंस को निराश
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा था।
कमिंस लीग के सबसे महंगे विदेशी और कुल मिलाकर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को काफी निराश किया।
लीग के आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट लेने वाले कमिंस ने 14 मैचों में केवल 12 विकेट हासिल किए।
उन्होंने एक अर्धशतक सहित 146 रन भी बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल
बुरी तरह फ्लॉप हुए 'बिग शो'
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।
मैक्सवेल 13 मैचों की 11 पारियों में 15.42 की औसत के साथ केवल 108 रन ही बना सके। मैक्सवेल इस कदर संघर्ष कर रहे थे कि पूरे सीजन में वह एक छक्का नहीं लगा सके।
21 ओवर की गेंदबाजी में मैक्सवेल ने तीन विकेट हासिल किए और KXIP को बुरी तरह निराश किया।
सुनील नरेन
नहीं चल सका नरेन का जादू
KKR के भरोसेमंद खिलाड़ी सुनील नरेन का जादू इस सीजन नहीं चल सका। KXIP के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने के अलावा नरेन कुछ खास नहीं कर सके।
ओपनिंग में बुरी तरह फेल रहने वाले नरेन ने मध्यक्रम में एक 64 रनों की पारी खेली और पूरे सीजन 10 मैचों में 121 रन बना सके।
गेंदबाजी में नरेन 38 ओवर फेंकने के बाद केवल पांच ही विकेट ले सके।
शेल्डन कोट्रेल
पहले सीजन में सैल्यूट नहीं कर सके कोट्रेल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल को KXIP ने साढ़े आठ करोड़ रूपये से अधिक की कीमत में खरीदा था।
कोट्रेल का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वह केवल छह ही मैच खेल सके और उसमें उन्हें केवल छह विकेट मिले।
राजस्थान के राहुल तेवतिया ने उनके एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे जो उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा।
कोट्रेल की इकॉनमी नौ के करीब रही थी।
क्रिस जॉर्डन
लय में नहीं दिखे इंग्लैंड के टी-20 स्पेशलिस्ट
इंग्लैंड के लिए टी-20 स्पेशलिस्ट के तौर पर खेलने वाले क्रिस जॉर्डन पूरी तरह लय में नहीं दिखे।
शुरुआती कुछ मैचों में जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए, लेकिन लगातार मौका मिलने पर बाद में उन्होंने अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार लाया।
नौ मैचों में जॉर्डन केवल नौ विकेट ही ले सके जिसमें 17 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा।
जॉर्डन की इकॉनमी इस सीजन 9.65 की रही।