IPL 2020: KXIP से भिड़ेगी RCB, जानें मैच प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन समेत जरूरी बातें
टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के साथ होगा। दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने होगी, जहां दर्शकों को उनके बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। RCB जहां 2016 के बाद पहली बार किसी एडिशन का पहला मुकाबला जीतकर जोश से लबरेज है तो वहीं KXIP पहले मैच में मिली हार को भुलाते हुए वापसी करना चाहेगी। आइये, मैच प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट और कंडीशंस
यह मैच 24 सितंबर को शाम 07:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हुए पिछले दोनों मुकाबलों में पिच ने तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजों की मदद की है। यहां पर बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना काफी मुश्किल रहा है। अगर आप इस मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो स्टार इंडिया नेटवर्क पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इसे हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
क्रिस गेल को टीम में शामिल कर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली KXIP की टीम में इस बार बदलाव दिख सकता है। बल्लेबाजी क्रम में आक्रमकता लाने के लिए KXIP क्रिस गेल को टीम में शामिल कर सकती है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो शेल्डन कॉटरेल या क्रिस जॉर्डन में से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह मुजीब उर रहमान को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), गेल, मयंक, नायर, सरफराज, मैक्सवेल, गौतम, कॉटरेल, मुजीब, बिश्नोई और शमी।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है RCB
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस अभी भी मांसपेशियों में तनाव से पूरी तरह उबरे नहीं है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जोश फिलिप को टीम में बनाए रख सकते हैं। इस प्रकार से टीम में कोई बदलाव होता नहीं नजर आ रहा है। पिछले मैच में उतरे 11 खिलाड़ी ही एक बार फिर दम दिखा सकते हैं। संभावित एकादश: फिंच, पडिक्कल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स, फिलिप (विकेटकीपर), सुंदर, दुबे, सैनी, यादव, स्टेन और चहल।
हेड टू हेड मुकाबले में प्रदर्शन पर एक नजर
अभी तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच हुए कुल 24 मैचों में से दोनों टीमों ने 12-12 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले लगातार चार मुकाबलों में RCB का पलड़ा भारी रहा है।
मैच में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड
अगर क्रिस गेल को टीम में जगह मिलती है तो वो (4,484) IPL में 4,500 रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर बन सकते हैं। वहीं अगर विराट कोहली 10 छक्के लगा पाते हैं तो IPL में उनके 200 छक्के हो जाएंगे। एबी डिलिवियर्स किंग्स इलेवन के खिलाफ कुल 700 रन बनाने से महज 20 रन पीछे हैं। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल (19) तीन और विकेट लेकर किंग्स इलेवन के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन सकते हैं।
ये है हमारी ड्रीम इलेवन टीम
विकेटकीपर: केेेएल राहुल। बल्लेबाज: डिविलियर्स (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत पडिक्कल, मयंक अग्रवाल (उप कप्तान)। ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई।