IPL 2020: MI को हराकर प्ले-ऑफ में पहुंची SRH, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही SRH प्ले-ऑफ में जाने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने किरोन पोलार्ड (41) की बदौलत 149/8 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने डेविड वार्नर (85*) की बदौलत मैच जीता। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
IPL इतिहास में तीसरी बार 10 विकेट से हारी MI
यह केवल तीसरा मौका है जब MI को 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं तो वहीं SRH ने केवल दूसरी बार 10 विकेट से मैच जीतने में सफलता हासिल की है।
किशन और सूर्यकुमार ने रचा इतिहास
SRH के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 36 और ईशान किशन ने 30 गेंदों में 33 रन बनाए। इस दौरान दोनों ने इस सीजन अपने 400 रन भी पूरे किए। यह पहला मौका है जब एक ही टीम के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने एक ही सीजन में 400 रन बनाए हैं। किशन ने 12 मैचों में 47.55 की औसत से 428 और सूर्यकुमार ने 14 मैचों में 41 की औसत के साथ 410 रन बनाए हैं।
संदीप ने किया रोहित को संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार आउट
संदीप शर्मा ने इस सीजन दूसरी और IPL में चौथी बार रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार रोहित को आउट करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने संदीप
संदीप शर्मा ने पावरप्ले में रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक का विकेट भी चटकाया और पावरप्ले में उनके कुल विकेट 53 हो गए हैं। जहीर खान (52) को पछाड़कर वह IPL इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 2013 में संदीप के IPL डेब्यू के बाद से किसी अन्य गेंदबाज ने पावरप्ले में उनसे अधिक विकेट नहीं लिए हैं। वर्तमान गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार (48) उनके सबसे करीब हैं।
MI के लिए 3,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड
किरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और MI के लिए अपने 3,000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह केवल दूसरे और इकलौते विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
लगातार छठे सीजन वॉर्नर ने बनाए 500+ रन
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लगातार छठे सीजन 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। वॉर्नर ने विराट कोहली के लगातार पांच सीजन ऐसा करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। MI के खिलाफ वॉर्नर ने 58 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली। 10 चौकों और एक छक्के से सजी अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक भी लगाया।
इस तरह SRH ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने ईशान किशन (33) और सूर्यकुमार यादव (36) की बदौलत 11 ओवर में 81/2 का स्कोर बनाया था, लेकिन 17.2 ओवर्स तक उनका स्कोर 116/7 हो गया था। पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए तो वहीं संदीप शर्मा ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। जवाब में रिद्धिमान साहा (58*) और डेविड वॉर्नर (85*) ने पहले विकेट के लिए अविजित 151 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।