IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में एक-एक मैच जीत चुकी हैं। RR ने जहां शारजाह में तीन बार की टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी तो KXIP ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को पटखनी दी थी। आइये, आज के मैच के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
मैदान, पिच रिपोर्ट और कंडीशन्स
आज शाम 07:30 बजे होने वाले मैच का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर हुए अब तक के मैचों में 32 छक्के लग चुके हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी और गेंदबाजों को अपनी लाइन-लेंग्थ पर पूरा नियंत्रण रखना होगा। अगर आप मैच देखना चाहते हैं तो स्टार इंडिया नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण होगा। आप हॉटस्टार ऐप पर भी इसका आनंद ले सकते हैं।
बटलर को मिल सकता है अंतिम 11 में मौका
क्वारंटाइन नियमों के कारण शुरुआती मैच मिस करने वाले जोस बटलर आज राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो सकते हैं। उनकी जगह टॉम करन या डेविड मिलर को अंतिम 11 से बाहर होना पड़ सकता है। बटलर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। दर्शकों को उनसे बड़े हिट की उम्मीद है। राजस्थान की संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर) जायसवाल, स्मिथ (कप्तान), सैमसन, उथप्पा, पराग, कुर्रन, आर्चर, तेवतिया, गोपाल और उनादकत।
पंजाब में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सकते हैं गेल
RCB के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने खुलकर हाथ दिखाए थे। कप्तान राहुल के शानदार शतक की मदद से पंजाब ने 20 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। शारजाह की पिच को देखते हुए प्रबंधन निकोलस पूरन की जगह आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में शामिल कर सकता है। पंजाब की संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), गेल, मयंक, नायर, मैक्सवेल, सरफराज, नीशम, अश्विन, बिश्नोई, शमी और कॉटरेल।
हेड टू हेड मुकाबलों पर डालते हैं नजर
अभी तक के हेड टू हेड मुकाबलों में रॉयल्स का पलड़ा पंजाब के मुकाबले भारी रहा है। दोनोें टीमों के बीच अभी तक 19 मैच हुए हैं, जिनमें से रॉयल्स ने 10 में और KXIP ने नौ में जीत दर्ज की है।
मैच में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड
अगर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल इस मैच में खेलते हैं तो वो IPL में 4,500 रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर बन सकते हैं। वहीं उनके कप्तान केएल राहुल 200 चौकों से मात्र 8 चौके दूर हैं। आज वो यह आंकड़ा पार कर सकते हैं। इसी तरह रॉयल्स के धुआंधार बल्लेबाज संजू सैमसन (98) टूर्नामेंट में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। CSK के खिलाफ उन्होंने नौ बार गेंद को स्टैंड में भेजा था।
ये है हमारी ड्रीम इलेवन टीम
विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (उप कप्तान)। बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर: रियान पराग, ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल।