IPL 2019: जानिए किस टीम का गेंदबाज़ी विभाग है कितना मज़बूत
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। IPL के अबतक के इतिहास पर नज़र डाले तो गेंदबाज़ों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी को देखते हुए टीम मालिकों ने IPL 2018 और 2019 की नीलामी में बेहतरीन गेंदबाज़ों को खरीदने में विशेष ध्यान दिया है। आज हम आपको रेटिंग द्वारा बताते हैं कि IPL 2019 में किस टीम की गेंदबाज़ी कितनी मज़बूत है।
राजास्थान रॉयल्स- 5/10
IPL 2019 में सभी टीमों के गेंदबाज़ों की तुलना में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी सबसे कमज़ोर है। टीम में अनुभवी गेंदबाज़ों की काफी कमी है। तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट के लिए पिछला सीज़न बेहद खराब रहा था। टीम के अन्य गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी ने भी 2017 के बाद से बहुत कम टी-20 मैच खेले हैं। स्पिन गेंदबाज़ी इस टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी है। टीम के मेन गेंदबाज़ वेस्टइंडीज़ मूल के जोफ्रा आर्चर हैं। जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 6/10
RCB की टीम में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की सेना है। उमेश यादव, साउथी और कुल्टर नाइल के रूप में टीम के पास शानदार गेंदबाज़ हैं। पिछले सीज़न में उमेश ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। RCB के पास बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। स्टोइनिस, मोईन, ग्रैंडहोम और शिवम के रूप में अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं। RCB के पास स्पिन गेंदबाज़ी के रूप में चहल मौजूद हैं। लेकिन गेंदबाज़ों का निरंतर प्रदर्शन न करना टीम को कमज़ोर बनाता है।
दिल्ली कैपिटल्स- 6.5/10
दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में ट्रेंट बोल्ट, रबाडा और मॉरिस जैसे गेंदबाज़ हैं। बोल्ट ने IPL के पिछले सीज़न में 14 मैचों में 18 विकेट लिए थे। वहीं स्पिन विभाग में टीम के पास नेपाल के संदीप, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज़ मौजूद हैं। टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं, जो गेंदबाज़ी को और मज़बूत बनाते हैं। टीम में वेस्टइंडीज़ के रदरफोर्ड और कीमो पॉल जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं।
मुंबई इंडियंस- 7/10
मुंबई के पास IPL की सभी टीमों में सबसे बेहतरीन ओवरसीज़ गेंदबाज़ हैं। टीम में मलिंगा, मैक्लेनघन, मिल्ने और बेहरनडार्फ जैसे गेंदबाज़ हैं। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में टीम में बुमराह और बरिंदर स्रान मौजूद हैं। ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास विश्व का बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, पोलार्ड और कटिंग हैं। स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में टीम के पास क्रुणाल और मयंक जैसे गेंदबाज़ हैं। मुंबई की बैलंस गेंदबाज़ी को देखते हुए हमनें इन्हें 7/10 रेटिंग दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.5/10
कोलकाता की गेंदबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी उनके तीन स्पिनर्स हैं। कुलदीप यादव, नारेन और चावला टीम की गेंदबाज़ी को मज़बूती प्रदान करते हैं। हालांकि, KKR के पास तेज़ गेंदबाज़ के रूप में युवा ब्रिगेड है। टीम में कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाज़ हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम में आंद्रे रसेल और कार्लेस ब्राथवेट के रूप में अनुभवी ऑलराउंडर भी हैं, जो तेज़ गेंदबाज़ी को और मज़बूत बनाते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स- 8/10
चेन्नई में मौजूद ऑलराउंडर्स टीम की गेंदबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी हैं। ब्रावो, वाटसन, जडेजा, विली, सैंट्नर, रैना और जाधव जैसे गेंदबाज़ टीम की गेंदबाज़ी को गहराई प्रदान करते हैं। टीम के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ भी मौजूद हैं। मोहित, शार्दुल और चहर के रूप में चेन्नई के पास शानदार गेंदबाज़ हैं। टीम के मेन तेज़ गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगीड़ी हैं। स्पिन गेंदबाज़ों के रूप में टीम के पास इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, जडेजा और कर्ण शर्मा हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब- 8.5/10
IPL के पिछले सीज़न में पर्पल कैप हासिल करने वाले टाई पंजाब के सबसे मेन गेंदबाज़ हैं। साथ ही टीम में मोहम्मद शमी, सैम कर्रन और अंकित राजपूत जैसे शानदार गेंदबाज़ भी हैं। IPL 2018 के मुकाबले टीम की गेंदबाज़ी काफी मजबूत हुई है। शमी और सैम कर्रन के आने से टीम का पेस अटैक बेहद मज़बूत हो गया है। टीम की सबसे मज़बूत कड़ी स्पिन विभाग हैं। जहां टीम में मुजीब-उर-रहमान, अश्विन और वरून चक्रवर्ती जैसे स्पिनर मौजूद हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद- 9/10
हैदराबाद के पास अन्य टीमों की तुलना में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। IPL में यही एक टीम है जो किसी भी टोटल को डिफेंड कर सकती है। टीम में राशिद, भुवनेश्वर और स्टेनलेक जैसे विकेट-टेकिंग गेंदबाज़ों की फौज है। साथ ही शाकिब, नदीम और नबी जैसे ऑलराउंडर गेंदबाज़ी में गहराई प्रदान करते हैं। टीम में स्पिनर्स के साथ-साथ शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। जिनकी वजह से हमनें इस टीम को इस लीग की सबसे मज़बूत गेंदबाज़ी वाली टीम बताया है।