क्रिकेट में शेन वॉटसन के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स, जानिए उनके आंकड़े
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी तरह के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वॉटसन इससे पहले 2016 में ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह चुके हैं। UAE में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ। CSK के दिग्गज खिलाड़ी वॉटसन ने अपने आखिरी IPL सीजन में 11 मैच खेले और लगभग 30 की औसत से 299 रन अपने नाम किए। इस मौके पर उनके करियर और रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं
शानदार रहा है वॉटसन का इंटरनेशनल करियर
वॉटसन ने 59 टेस्ट में 35.19 की औसत से 3,731 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने 190 वनडे मैचों में 40.54 की औसत से 5,775 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 33 अर्धशतक लगाए। वहीं 58 टी-20 में उन्होंने 29.10 की औसत से 1,462 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्रमशः 75, 168 और 48 विकेट हासिल किए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में हैं वॉटसन के नाम हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन
वॉटसन दो बार वर्ल्ड कप (वनडे) विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी दो बार जीत चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक वनडे व्यक्तिगत स्कोर (185*) भी वॉटसन के ही नाम है। साल 2012 में हुए टी-20 वर्ल्डकप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। वर्ल्डकप में उन्होंने 249 रन और 11 विकेट हासिल किए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (537) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ऐसा रहा वॉटसन का IPL में प्रदर्शन
शेन वॉटसन का IPL करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने कुल 145 मैच खेले हैं, इस बीच उन्होंने 43 मैच CSK के लिए खेले हैं। वॉटसन ने 145 IPL मैचों में 3,874 रन बनाए हैं और उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं। वॉटसन CSK के अलावा RR की टीम की ओर से खिताब भी जीत चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट के कुछ रिकार्ड्स
शेन वाटसन का टी-20 करियर शानदार रहा है। टी-20 क्रिकेट में (इंटरनेशनल मैच भी शामिल) वॉटसन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दसवें स्थान पर हैं। उन्होंने 29.30 की औसत से 8,821 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। आक्रामक बल्लेबाज वॉटसन टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 467 छक्के जड़े हैं।
वॉटसन के नाम है ये अनूठा रिकॉर्ड
वॉटसन के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी है। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टी-20 मैच में शतक बनाया और चार विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा वह एक टी-20 में शतक लगाने और एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।