#Opinion: इन वजहों से KKR जीत सकती है IPL 2019 का खिताब
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। IPL के इतिहास में अब तक दो बार KKR इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL के 12वें सीज़न में भी KKR इस लीग को जीतने की फेवरेट टीमों में शामिल है। पिछले सीज़न की तुलना में KKR ने अपनी टीम को और मज़बूत किया है। आइये आपको बताते हैं, क्यों KKR IPL 2019 के खिताब की दावेदार है।
इस सीज़न में भी मज़बूत टीम के साथ उतरेगी KKR
IPL के 12वें सीज़न में एक बार फिर KKR मज़बूत टीम के साथ उतरेगी। IPL 2018 की तुलना में टीम प्रबंधन ने 8 नए खिलाड़ियों को खरीद कर और भी मज़बूत कर लिया है। IPL 2019 के लिए KKR की टीम काफी मज़बूत और संतुलित नज़र आ रही है। इस टीम की खासियत यह है कि टीम प्रबंधन ने इस बार भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है। KKR की ताकत टीम में मौजूद स्पिन गेंदबाज़ी है।
मज़बूत बल्लेबाज़ी है KKR की ताकत
IPL के 12वें सीज़न में एक बार फिर मज़बूत बल्लेबाज़ी KKR की ताकत होगी। इस टीम में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन और बेहतरीन प्रतिभा के धनी शुभमन गिल हैं। हालांकि KKR सुनील नारेन को भी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उपयोग कर, अपनी बल्लेबाज़ी को और गहराई प्रदान करती है। जो इस टीम की विशेष ताकत है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए इस टीम में दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और नितीश राना मौजूद हैं।
इस वजह से संतुलित नज़र आ रही है KKR
IPL के 12वें सीज़न के लिए भी KKR की टीम दमदार हरफनमौला खिलाड़ियों से लैस है। इस साल KKR टीम प्रबंधन ने वेस्टइंडीज़ के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्राथवेट को Rs. 5 करोड़ में खरीद कर टीम को और संतुलित किया है। इस टीम में पहले से ही आंद्रे रसेल और सुनील नारेन कर रूप में शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं। वहीं टीम के निचले क्रम में पीयुष चावला और शिवम मावी जैसे बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।
गेंदबाज़ी इस टीम की है सबसे मज़बूत कड़ी
IPL के 12वें सीज़न का खिताब हासिल करने के लिए KKR के पास बेहतरीन गेंदबाज़ों की फौज है। इस टीम में पीयुष चावला, सुनील नारेन और कुलदीप यादव जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज़ हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में टीम के पास कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गर्ने और लोकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज़ भी हैं। KKR हमेशा तीन स्पिनर्स को खिलाने के लिए जानी जाती है। जो इस टीम को भारतीय कंडीशंस में और मज़बूत बनाता है।
KKR की पूरी टीम
भारतीय खिलाड़ी- दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, पीय़ुष चावला, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश राना, निखिल नायक, पृथ्वी राज, श्रीकांत मुंडे और रिंकू सिंह। विदेशी खिलाड़ी- क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, कार्लोस ब्राथवेट, लोकी फर्ग्यूसन, जो डेनली, एनरिक नोर्टजे और हैरी गर्ने।