
IPL 2020: इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके हैं ये पांच स्टार क्रिकेटर्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन समाप्ति की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है।
अब 13वें सीजन का चैंपियन मिलने में केवल चार मैचों का ही इंतजार रह गया है।
इस सीजन कई टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं किए और इसी कारण कई खिलाड़ियों को पूरा सीजन बेंच पर बिताना पड़ा।
एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जो पिछले सीजन अच्छा खेले, लेकिन इस सीजन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला।
#1
बेंच पर बैठे ही बीत गया लिन का ग्रुप स्टेज
टी-20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस लिन ने पिछले सीजन 13 मैचों में 405 रन बनाए थे।
पिछले सीजन चार अर्धशतक लगाने वाले लिन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज कर दिया था और फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था।
हालांकि, लिन का पूरा ग्रुप स्टेज बेंच पर बैठे ही बीत गया और उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
#2
पिछले सीजन लगातार की ओपनिंग, लेकिन इस सीजन नहीं मिला एक भी मौका
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल ने लगातार पारी की शुरुआत की थी और उपयोगी पारियां खेली थीं।
पटेल ने 14 मैचों में लगभग 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 373 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
इस सीजन RCB ने लगातार देवदत्त पड़िकल से ओपनिंग और एबी डिविलियर्स से विकेटकीपिंग कराई है और पिछले सीजन टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले पटेल को एक भी मौका नहीं मिला।
#3
लगातार MI की तेज गेंदबाजी को संभाला, लेकिन इस सीजन नहीं खेल सके एक भी मैच
2015 से लगातार मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी की अहम हिस्सा रहने वाले मिचेल मैक्लेन्घन को पिछले सीजन केवल पांच मैच खेलने का मौका मिला था।
क्विंटन डिकॉक के आ जाने से MI ने चौथे विदेशी खिलाड़ी की जगह पर मैक्लेन्घन, बेन कटिंग, अल्जारी जोसेफ और जेसन बेहरेन्ड्रॉफ को बारी-बारी से मौका दिया था।
इस सीजन MI ने ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर-नाइल और जेम्स पैटिंसन को ही मौका दिया है।
#4
पिछले सीजन एलिमिनेटर में थे हीरो, इस सीजन नहीं मिला मौका
कैरेबियन ऑलराउंडर कीमो पॉल ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे।
पिछले सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में पॉल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेने के अलावा चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।
इस सीजन मार्कस स्टोइनिस (14) और एनरिच नोर्खिया (13) ने लगातार मैच खेले हैं और इसी कारण पॉल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
#5
तीन सीजन में पहली बार एक भी मैच नहीं खेल सके संदीप
संदीप लमिछाने लगातार तीसरे सीजन DC के साथ बने हुए हैं और पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
उन्होंने पिछले सीजन छह मैचों में आठ विकेट हासिल किए थे जिसमें 40 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा था।
हालांकि, इस सीजन नोर्खिया-रबाडा की जोड़ी के लगातार खेलने के कारण संदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन सकी।