दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार जीता IPL खिताब
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही MI ने लगातार दूसरी और कुल पांचवी बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए श्रेयस अय्यर (65*) की बदौलत 156/7 का स्कोर खड़ा किया था। जिसे मुंबई ने आसानी से हासिल कर लिया।
जानकारी
200 IPL मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा का यह 200वां IPL मुकाबला था और वह 200 मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। एमएस धोनी (204) ने सबसे अधिक IPL मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा
फाइनल मैच में रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रोहित शर्मा ने शानदार लय दिखाई और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अपने 50वें, 100वें, 150वें और 200वें IPL मुकाबले में अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित ने MI के लिए 4,000 और कप्तान के तौर पर 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
50 गेंदों में 68 रनों की पारी के साथ रोहित IPL फाइनल में दो अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
वह दो IPL फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
जानकारी
तीन टीमों के लिए फाइनल खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने धवन
MI (2010) और SRH (2016, 2018) के लिए फाइनल खेल चुके धवन ने तीसरी टीम के लिए IPL फाइनल खेला। उनसे पहले केवल शेन वॉटसन (RR, RCB, CSK) और युसुफ पठान (RR, KKR, SRH) ने ही तीन टीमों के लिए IPL फाइनल खेला है।
श्रेयस अय्यर
IPL फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले छठे कप्तान बने अय्यर
16 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी DC की पारी को कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभालने का काम किया।
अय्यर ने 50 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।
छह चौके और दो छक्के से सजी अपनी पारी में अय्यर IPL फाइनल में अर्धशतक लगाने छठे कप्तान बन गए हैं।
2017 के बाद किसी कप्तान ने फाइनल में अर्धशतक लगाया है।
जानकारी
MI ने बनाए IPL फाइनल के पावरप्ले में सबसे अधिक रन
157 के स्कोर का पीछा करते हुए MI ने तेज शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए जो संयुक्त रूप से IPL फाइनल में पावरप्ले में बनाए गए संयुक्त रूप से अधिक रन हैं।
ट्रेंट बोल्ट
पावरप्ले में विकेटों के मामले में बोल्ट ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही DC के दो विकेट चटकाए और इस सीजन पावरप्ले में उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए।
एक सीजन में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने के मिचेल जॉनसन (16) के रिकॉर्ड की बोल्ट ने बराबरी कर ली है।
इस सीजन बोल्ट ने 14 बार पारी की शुरुआत की है और 4.86 की इकॉनमी से सात विकेट चटकाए हैं।
DC ने पहले ओवर में सबसे अधिक नौ विकेट गंवाए हैं
जानकारी
IPL इतिहास में दूसरी बार फाइनल में दोनों कप्तानों ने लगाए अर्धशतक
इस मैच में अय्यर और रोहित दोनों ने अर्धशतक लगाए। IPL इतिहास में यह केवल दूसरा फाइनल है जिसमें दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले 2016 फाइनल में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए थे।
IPL 2020
सीजन में बनने वाले अहम रिकॉर्ड्स
14 मैचों में 670 रन बनाने वाले केएल राहुल इस सीजन के औरेंज कैप और 17 मैचों में 30 विकेट लेने वाले कगीसो रबाडा पर्पल कैप विजेता रहे।
ईशान किशन ने इस सीजन 14 मैचों में सबसे अधिक 30 छक्के लगाए। शिखर धवन ने 17 मैचों में सबसे अधिक 67 चौके लगाए।
MI लगातार दो बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
लेखा-जोखा
इस तरह MI ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 22 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
रिषभ पंत (56) और अय्यर (65*) ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला। ट्रेंट बोल्ट (30/3) ने MI के लिए सबसे अधिक विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करने उतरी MI के लिए रोहित शर्मा (68) और ईशान किशन (19 गेंद, 32* रन) ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।