अनिश्चित समय के लिए क्रिकेट से दूर हुए ग्लेन मैक्सवेल, जानें क्या है कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में टी-20 सीरीज़ खेल रही है।
पहले दो मैचों में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और एकतरफा जीत हासिल की है।
टीम जहां एक तरफ तीसरा टी-20 खेलने की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए दूर होने का फैसला ले लिया है।
मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्या से गुजर रहे हैं और इसी कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।
बयान
मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण मैदान से दूर हुए मैक्सवेल- साइकोलॉजिस्ट
टीम के साइकोलॉजिस्ट डॉ माइकल लॉयड ने इस बात की पुष्टि की है कि मैक्सवेल ने मानसिक समस्या से निपटने के लिए क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।
लॉयड ने कहा, "ग्लेन मैक्सवेल दिमागी समस्या से जूझ रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप वह कुछ समय क्रिकेट से दूर रहेंगे। ग्लेन इस समस्या को पहचानने में काफी सक्रिय रहे और उन्होंने सपोर्ट स्टॉफ से इसके बारे में बात की।"
सपोर्ट
खिलाड़ियों की सलामती हमारी प्राथमिकता- बेन ओलिवर
मैक्सवेल के निर्णय को क्रिकेट बोर्ड से काफी सम्मान मिला है और एक्सीक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ओलिवर का कहना है कि खिलाड़ियों और स्टॉफ की सलामती उनकी प्राथमिकता है।
ओलिवर ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों और स्टॉफ की सलामती हमारी प्राथमिकता है। ग्लेन को हमारा पूरा सपोर्ट है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अच्छे तरीके से क्रिकेट विक्टोरिया के साथ काम करेगी ताकि ग्लेन सही हो सकें और दोबारा वापसी कर सकें।"
जानकारी
मैैक्सवेल की जगह लेंगे डार्सी शार्ट
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए ग्लेन मैक्सवेल की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
प्रदर्शन
पहले टी-20 में मैक्सवेल ने खेली थी धुंआधार पारी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में मैक्सवेल ने धुंआधार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 234 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।
11वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवाया था और उस समय उनका स्कोर 122 रन था।
क्रीज पर आते ही मैक्सवेल ने बड़े शॉट खेलने शुरु कर दिए और आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 28 गेंदों में 62 रन बना डाले।
मैक्सवेल ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए।
जानकारी
इसी समस्या के कारण टेस्ट टीम छोड़ चुका है 21 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज
जनवरी में श्रीलंंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किए गए 21 वर्षीय बल्लेबाज विल पुकोव्स्की ने भी मानसिक समस्या के कारण टीम छोड़ दी थी।