वॉटसन की अगले पड़ाव की तैयारी, जारी किया संन्यास का वीडियो संदेश
क्या है खबर?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन के क्रिकेट को अलविदा कहने की खबरें बीते शाम से ही चल रही हैं और अब वॉटसन ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है।
वॉटसन ने लगभग चार मिनट का वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने संन्यास लेने की बात की पुष्टि की और तमाम लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में यह भी कहा कि वह अगले चैप्टर की तैयारी में हैं।
वीडियो संदेश
सपने की तरह शुरु हुआ था करियर- वॉटसन
वीडियो की शुरुआत में वॉटसन ने कहा कि उनका करियर एक सपने की तरह शुरु हुआ था और पांच साल की उम्र में टेस्ट मैच देखते समय उन्होंने अपनी मां से कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "अब जब मैं हर तरह की क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं तो मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि मैंने अपने सपने को सच किया है।"
संघर्ष
इतनी चोटों के बावजूद 39 साल की उम्र में संन्यास लेना सौभाग्य की बात- वॉटसन
वॉटसन ने आगे कहा कि उनके लिए करियर को खत्म करने का यह सही समय है और पिछले तीन साल अपने प्यारे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना उनके लिए काफी सुखद रहा।
उन्होंने कहा, "करियर के दौरान इतनी चोटों का सामना करने के बावजूद 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने पर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया है।"
फ्रेंचाइजी लीग्स
पिछले चार सालों से केवल फ्रेंचाइजी लीग्स खेल रहे थे वॉटसन
वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वह फ्रेचाइजी टी-20 लीग्स में लगातार खेलते रहे।
इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद वॉटसन ने बिग बैश लीग, इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया।
वॉटसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी एक सीजन खेला था। अपने करियर में वॉटसन ने 343 टी-20 खेले हैं और 8,821 रन बनाने के साथ 216 विकेट भी झटके हैं।
जानकारी
ऐसा रहा है वॉटसन का IPL करियर
वॉटसन ने 145 IPL मैचों में 3,874 रन बनाए हैं और उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 92 विकेट भी चटकाए हैं।
उपलब्धियां
IPL के सबसे बेहतरीन सफल खिलाड़ियों में से एक हैं वॉटसन
2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वॉटसन दो बार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रह चुके हैं।
उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL खिताब भी जीता है।
IPL मैच में शतक लगाने और हैट्रिक लेने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। दो टीमों के लिए दो-दो शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।
2018 IPL फाइनल में वॉटसन के शतक ने CSK को चैंपियन बनाया था।
जानकारी
निराशाजनक रहा वॉटसन का आखिरी IPL सीजन
अपने आखिरी IPL सीजन में वॉटसन ने 11 मैचों में लगभग 30 की औसत से 299 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। 83* और 50 के स्कोर के अलावा इस सीजन वॉटसन ने लगातार CSK को निराश किया।