IPL 2020: KXIP ने RCB को हराया, राहुल ने शतक के साथ बनाए बड़े रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में गुरुवार को खेले गए छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने कप्तान केएल राहुल (नाबाद 132) और मयंक अग्रवाल (26) की बदौलत 206/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB टीम महज 109 रन बनाकर ही सिमट गई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
IPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय बने राहुल
नाबाद 132 रन की धमाकेदार पारी के साथ राहुल IPL में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रिषभ पंत (नाबाद 128) के नाम था। इसी तरह राहुल IPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। इस शतक के साथ राहुल IPL का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस मामले में क्रिस गेल (नाबाद 175) पहले पायदान पर है।
IPL में UAE में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने राहुल
इस शतक के साथ ही राहुल IPL में UAE में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले UAE में किसी ने शतक नहीं जड़ा था। IPL में भारत में पहला शतक ब्रेंडन मैकुलम और दक्षिण अफ्रीका में एबी डिविलयर्स ने जड़ा था।
कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल
राहुल कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया था। राहुल सबसे कम 60 पारियों में 2,000 रन बनाने वाले तीसरे लिखाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले गेल 48 और मार्श 52 पारियों में ऐसा कर चुके हैं। इसी तरह राहुल RCB के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। पहले पायदान पर मैकुलम 158 रन है।
RCB के खिलाफ चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने राहुल
इस धमाकेदार पारी के साथ राहुल RCB के खिलाफ चौके-छक्कों से सर्वाधिक 98 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी गए हैं। उन्होंने 14 चौके और सात छक्के जड़े हैं। इस मामले में मैकुलम 118 ही उनसे आगे हैं। उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे।
KXIP ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने बिना किसी नुकसान के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद मयंक अग्रवाल 26 आउट हो गए। उसके बाद राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए स्कोर को 206/3 तक पहुंचा दिया। जवाब में RCB एक बार भी मुकाबले में नजर नहीं आई। कप्तान कोहली महज एक रन बना पाए। वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 30 और डिविलियर्स ने 28 रन बनाए। पूरी टीम महज 109 रन पर सिमट गई।
खिलाडियों ने डीन जोन्स को दी श्रद्धांजलि
मैच से पहले दोपहर में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कॉमंटेटर डीन जोन्स का निधन होने को लेकर दोनों टीमों के खिलाडियों उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच में हाथ पर काला बैंड बांधकर उतरे।