
IPL 2019: सभी टीमों के एक-एक सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज़, जो मचा सकते हैं धमाल
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च 2019 से होगा।
IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो पता चलेगा कि इस लीग का खिताब हासिल करने के लिए टीम में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ों को होना ज़रूरी है।
IPL 2019 की सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ बताने के बाद आज हम आपको सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज़ बताने जा रहे हैं।
KKR-CSK
कोलकाता के सुनील नारेन और चेन्नई के इमरान ताहिर
मिस्ट्री गेंदबाज़ के नाम से मशहूर सुनील नारेन अभी तक IPL में बल्लेबाज़ों के लिए पहेली ही साबित हुए हैं। IPL के पिछले सीज़न में नारेन ने 17 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।
98 IPL मैचों में नारेन ने सिर्फ 6.53 के इकोनमी रेट से रन दिए हैं।
इमरान ताहिर को क्रिकेट के इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माना जाता है। ताहिर ने IPL 2018 में भी अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था।
DC-KXIP
दिल्ली के संदीप लामिछाने और पंजाब के मुजीब-उर-रहमान
संदीप लामिछाने ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई है। बिग बैश 2019 में संदीप ने 5 मैचों में 11 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है। IPL के पिछले सीज़न में संदीप ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए थे।
मिस्ट्री स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने IPL 2018 में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया किया था। IPL के पिछले सीज़न में मुजीब ने 11 मैचों में 6.99 की इकोनमी रेट से 14 विकेट लिए थे।
MI-RR
मुंबई के मयंक मार्कंडेय और राजस्थान के श्रेयस गोपाल
IPL 2018 में डेब्यू करने वाले मयंक मार्कंडेय ने पहले ही ओवर में बड़ा विकेट लेकर सभी को अपनी दीवाना बना लिया था। महज़ Rs. 20 लाख में खरीदे गए मयंक ने IPL 2018 में 15 विकेट लिए थे।
IPL 2018 में राजस्थान के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण टीम में अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ का न होना था, लेकिन फिर भी श्रेयस गोपाल ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया और 11 विकेट लिए थे।
SRH-RCB
हैदराबाद के राशिद खान और बैंगलोर के युज़वेंद्र चहल
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से दुनियाभर में क्रिकेट फैंस को अपनी दीवाना बना रखा है। राशिद ने IPL 2018 में 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।
युजवेंद्र चहल निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले RCB के इकलौते गेंदबाज़ हैं। IPL के पिछले सीज़न में चहल ने सिर्फ 12 विकेट लिए थे, लेकिन उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है। चहल के नाम 70 IPL मैचों में 82 विकेट हैं।