
#AUSvSL, पहला टी-20: वॉर्नर के शतक और जेंपा की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में 134 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड वॉर्नर के शानदार शतक और कप्तान आरोन फिंच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 233 रन बनाए थे।
जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सका और ऑस्ट्रेलिया ने 134 रनों से मैच जीत लिया।
पहला शतक
डेविड वॉर्नर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में लगाया पहला शतक
बॉल टेम्परिंग मामलें में 1 साल का बैन झेलने के बाद घरेलू सरजमीन पर अपना पहला मैच खेल रहे वॉर्नर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का अपना पहला शतक जड़ा।
वॉर्नर ने 56 गेंदो में नाबाद 100 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने 10 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए।
इसके साथ ही वॉर्नर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। इससे पहले आरोन फिंच, ग्लैन मैक्सवेल और शेन वॉटसन यह कारनामा कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
बर्थडे पर डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक
David Warner doubles his birthday celebrations with a maiden T20I 💯
— ICC (@ICC) October 27, 2019
He brings up his century on the last ball of the innings!#AUSvSL pic.twitter.com/3vgklhKb0t
अर्धशतक
आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारियां
कप्तान आरोन फिंच ने इस मैच में 36 गेंदो में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान फिंच ने आठ चौके और तीन छक्के लगाए।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में फिंच का यह 10वां अर्धशतक है। इसके साथ ही फिंच ने इस फॉर्मेट में 1,700 रन भी पूरे कर लिए।
फिंच ने अब उमर अकमल (1,690) और डिविलियर्स (1,672) को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं मैक्सवेल ने 28 गेंदो में 62 रनों की पारी खेली। यह मैक्सवेल का सातवां अर्धशतक है।
जानकारी
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने कसुन रजिथा
श्रीलंका के कसुन रजिथा ने इस मैच में 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 75 रन दिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के टी टरन (70) के नाम था।
घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़
श्रीलंका के सामने 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को जमने का मौका नहीं दिया।
पहले ओवर में ही स्टार्न ने कुसल मेंडिस को अपना शिकार बनाया। श्रीलंका के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शनाका ने 17 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर अडम जेंपा को तीन विकेट मिले।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए श्रीलंका के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने नाबाद 100 और फिंच-मैक्सवेल ने क्रमश: 64 और 62 रनों की पारियां खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुपुआत बेहद खराब रही और पांचवी गेंद पर ही कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर (100*) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।