Page Loader
इंग्लैंड में IPL होस्ट करना चाहते हैं ECB के नए चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन
IPL होस्ट करना चाहती है ECB (तस्वीर: www.iplt20.com)

इंग्लैंड में IPL होस्ट करना चाहते हैं ECB के नए चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 08, 2022
03:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और इस पर हर देश की निगाहें रहती हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी इस लीग से तगड़ी कमाई कर रही है। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नए चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने IPL होस्ट करने की इच्छा जताई है। टेलीग्राफ स्पोर्ट के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह इंग्लैंड में IPL होस्ट करना चाहते हैं।

बयान

NFL और NBA आ सकते हैं तो IPL क्यों नहीं होस्ट हो सकता?- ECB चेयरमैन

ECB चेयरमैन ने कहा कि जब पाकिस्तान और भारत यहां क्रिकेट विश्व कप या चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलते हैं तो हमें उसका महत्व पता चलता है। उन्होंने आगे कहा, "NBA और NFL यहां आ चुके हैं तो हम IPL क्यों नहीं होस्ट कर सकते हैं? IPL का विंडो तीन सप्ताह और बड़ा हुआ है और हमें नहीं लगता कि इसका प्रभाव दूसरे टूर्नामेंट पर पड़ेगा क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी इसमें ही खेलते हैं।"

UAE

UAE में खेला था 2020 का पूरा और 2021 का आधे से अधिक सीजन

IPL को 2020 में पूरी तरह UAE में आयोजित किया गया था। 2021 सीजन की शुरुआत भारत में हुई थी, लेकिन आधे से अधिक सीजन को UAE शिफ्ट करना पड़ा था। UAE में लीग का आयोजन सितंबर-अक्टूबर के समय किया गया था जब वहां गर्मी थोड़ी कम होती है। UAE में लीग के आयोजन से एशिया के दर्शकों को सुविधा रहती है क्योंकि उनका टाइमजोन अधिक नहीं बदलता है।

आयोजन

केवल एक बार एशिया से बाहर हुआ है IPL

अब तक लीग के 15 सीजन हो चुके हैं और केवल एक ही बार इसका आयोजन एशिया से बाहर हुआ है। 2009 में लीग का आयोजन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। यह इकलौता मौका है जब लीग का आयोजन एशिया से बाहर हुआ था। दक्षिण अफ्रीका और भारत के समय में साढ़े तीन घंटे का अंतर है तो वहीं इंग्लैंड और भारत के समय में साढ़े चार घंटे का अंतर है।

उपलब्धि

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बनी है IPL

हाल ही में IPL के अगले पांच सालों के मीडिया अधिकार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये में बिके हैं। इस बार बोर्ड ने टीवी और डिजिटल के अधिकार अलग-अलग बेचे हैं। टीवी अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने तो वहीं वायकॉम-18 ने डिजिटल अधिकारों को 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किया है। एक मैच के लिए BCCI को लगभग 108 करोड़ रुपये मिलेंगे और यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है।