#BirthdaySpecial: 33वां जन्मदिन मना रहे शाकिब अल हसन के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को नहीं देने के कारण एक साल का बैन झेल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आज 33 साल के हो गए हैं।
शाकिब क्रिकेट जगत के महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
एक नजर डालते हैं क्रिकेट में शाकिब द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की इस एलीट लिस्ट का हिस्सा हैं शाकिब
शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने और 500 से ज़्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
उनसे पहले यह कारनामा केवल जैक्स कैलिस और शाहिद अफरीदी ही कर सके हैं।
कैलिस ने 25,534 से ज़्यादा रन बनाने के साथ ही 577 तो वहीं अफरीदी ने 11,196 रन बनाने के साथ 541 विकेट चटकाए हैं।
शाकिब 11,752 रन बनाने के साथ 562 विकेट ले चुके हैं।
रन और विकेट
सबसे तेज 6,000 रन और 250 विकेट का डबल लेने वाले खिलाड़ी हैं शाकिब
शाकिब अल हसन पिछले साल जून में वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने और 250 विकेट लेने का कारनामा करने वाले ऑलराउंडर बने थे।
इसके बाद उन्होंने सबसे तेज 6,000 रन बनाने और 250 से ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
उन्होंने यह उपलब्धि 202 मैचों में हासिल करके शाहिद अफरीदी के 294 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
अफरीदी के बाद इस लिस्ट में जैक्स कैलिस और सनथ जयसूर्या शामिल हैं।
टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में शाकिब के कुछ अदभुत रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन, मुथैय्या मुरलीधरन और रंगना हेराथ के बाद शाकिब सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।
2017 में वह एक ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाने और शून्य पर आउट होने पर दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने थे।
सर इयान बॉथम और इमरान खान के बाद शाकिब एक टेस्ट में 10 विकेट लेने और शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
विश्व कप रिकॉर्ड्स
शाकिब के नाम हैं ये विश्व कप रिकॉर्ड्स
शाकिब विश्व कप में 1,000 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर हैं।
वह एक विश्व कप में 500 से ज़्यादा रन बनाने और 10 से ज़्यादा विकेट लेने वाले भी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।
एक विश्व कप में 600 से ज़्यादा रन बनाने वाले शाकिब दुनिया के तीसरे और बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज हैं।
वह एक विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा सात अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।