IPL 2022: इस सीजन गेंदबाजों ने 4 बार लिए फाइव विकेट हॉल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। हर बार की तरह इस सीजन में भी कई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए छाप छोड़ी। IPL 2022 में कुल चार गेंदबाजों ने फाइव विकेट हॉल झटके हैं। इस सीजन के सभी फाइव विकेट हॉल पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जिसमें नितीश राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के विकेट भी शामिल थे। बुमराह के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद MI को उस मुकाबले में 52 रनों से करारी शिकस्त मिली थी।
बुमराह का यह IPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है और साथ ही यह लीग इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हो गया है। वह मुंबई के लिए पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं।
RCB के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के लिए यह सीजन गेंदबाजी में शानदार रहा है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मुकाबले में अविश्वसनीय गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 18 रन देकर महत्वपूर्ण पांच विकेट झटके। पहली बार लीग में फाइव विकेट हॉल लेने वाले हसरंगा के IPL करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए।
SRH के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। मलिक की धारदार गेंदबाजी का आलम ऐसा रहा कि उन्होंने पांच में से चार विकेट क्लीन बोल्ड के रूप में लिए। युवा IPL करियर में उमरान ने पहली बार मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
इस सीजन में राजस्थान की सफलता के पीछे युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही। उन्होंने पर्पल कैप जीती। उन्होंने KKR के खिलाफ मुकाबले में 40 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उस मैच में चहल ने पहले तीन ओवरों में 38 रन दिए थे और केवल एक विकेट ले सके थे। हालांकि, अपने अंतिम ओवर में चहल ने चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही। वह राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने थे।