
अकरम का भारतीय टीम से सवाल, पूछा- टी-20 विश्व कप से पहले कैसे बदलेंगे अपने गेंदबाज?
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और सुपर-4 में दो मुकाबले गंवाने के साथ ही वे फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की काफी आलोचना हुई है।
अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि टी-20 विश्व कप से ठीक पहले भारत कैसे अपने गेंदबाजी आक्रमण को बदलेगा।
सवाल
विश्व कप से पहले आप कैसे अपने गेंदबाज बदलेंगे?
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में अकरम ने कहा, "मेरा सवाल यही है कि आप कैसे खोजेंगे, आप विश्व कप से 3-4 मैच पहले अपने गेंदबाजों को कैसे बदलेंगे?"
एशिया कप के लिए जो तेज गेंदबाजी आक्रमण चुना गया था उसमें से एक या दो तेज गेंदबाज ही विश्व कप की टीम में जगह बना पाएंगे। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे।
सलाह
रोहित को करनी होगी अपने तेज गेंदबाजों से बात- अकरम
अकरम के मुताबिक, अब रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों से बात करने की जरूरत है और उन्हें जल्दी समाधान खोजना होगा।
उन्होंने कहा, "यदि मैं रोहित शर्मा होता तो आवेश खान को 140 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने को कहता। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते तो उनके टीम में रहने का कोई मतलब नहीं है। भारतीय कप्तान को अपने तेज गेंदबाजों से बात करनी चाहिए।"
मोहम्मद शमी
शमी को टीम से बाहर करने की आलोचना कर चुके हैं कई दिग्गज
मोहम्मद शमी को नवंबर 2021 के बाद से भारतीय टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें छोटे फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है।
रवि शास्त्री से लेकर ब्रेट ली तक शमी के टीम से बाहर होने पर सवाल खड़े कर चुके हैं और हर कोई उन्हें विश्व कप की टीम में देखना चाहता है।
बदलाव
टी-20 विश्व कप से पहले एकदम से बदल सकती है भारतीय तेज गेंदबाजी
बुमराह और हर्षल फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुमराह जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं तो वहीं हर्षल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। यदि हर्षल भी फिट हुए तो इनका टी-20 विश्व कप खेलना तय है।
दीपक चाहर चोट से वापसी कर चुके हैं और भुवनेश्वर कुमार लगातार खेल रहे हैं। इन चार तेज गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भी अपना दावा ठोकेंगे।