इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टी-20: टॉस जीतकर भारत ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला साउथहैम्पटन में खेला जा रहा है।
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेस रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंग्स्टन, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स और रीस टॉपली और मैथ्यू पर्किंसन।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक 49 टी-20 मैचों में 26.28 की औसत से 52 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी आठ की रही है।
हेड-टू-हेड
घर पर इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है।
इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें छह मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से सिर्फ दो में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 293 चौके लगाए हैं। यदि वह इस मैच में छह चौके लगाते हैं विश्व के दूसरे सर्वाधिक और भारत की ओर से सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अब तक 88 मैचों में 2,140 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,140) से आगे निकल सकते हैं। वह सर्वाधिक छक्कों के मामले में भी मैकुलम से आगे निकल सकते हैं।