इंटरनेशनल लेवल पर अपने-अपने देश को रिप्रजेंट कर चुके हैं ये पांच कपल्स
किसी भी प्रेमी जोड़ी या फिर पति-पत्नी के लिए एक ही प्रोफेशन में काम करना उनके रिश्ते को और मजबूत करने का काम करता है। क्रिकेटर्स का जीवन काफी व्यस्त रहता है और यदि उनका पार्टनर भी इसी खेल से जुड़ा हो तो फिर उन्हें एक-दूसरे को समझने में काफी आसानी होती है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं इंटरनेशनल लेवल पर अपने-अपने देशों के रिप्रजेंट करने वाली पांच जोड़ियों पर।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला कपल
रुथ वेस्टब्रूक और रोजर प्रिडेक्स टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बेहद कम कपल्स में से एक हैं। दोनों ने इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड को रिप्रजेंट किया है। ओपनिंग बल्लेबाज रोजर ने 1968 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया और तीन टेस्ट मैच खेले। उनकी पत्नी रुथ ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। रुथ ने अपनी कोचिंग में इंग्लैंड को 1993 में विश्व कप जिताया था।
श्रीलंका को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट करने वाला कपल
श्रीलंका के बल्लेबाज गाई डे अल्विस ने 1980 के दौर में अपना इंटरनेशनल करियर शुरु किया और फिर श्रीलंका की महिला क्रिकेटर रसांजली सिल्वा से शादी कर ली। अल्विस ने 1983 से 1988 के बीच श्रीलंका के लिए 11 टेस्ट और 31 वनडे खेले। रसांजली ने 22 वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 1997 और 2000 में हुए महिला विश्व कप में खेला था।
सर रिचर्ड हैडली और विश्व कप खेलने वाली उनकी पत्नी
सर रिचर्ड हैडली को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने लंबे समय तक न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे। उनकी पत्नी कारेन अन मार्श ने 1978 विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ अपने करियर का इकलौता वनडे मुकाबला खेला। दो बेटों के होने के बाद इस जोड़ी ने तलाक ले लिया था।
न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाली समलैंगिक जोड़ी
वर्तमान समय में समलैंगिक विवाह हौव्वा नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड में भी 2013 में समलैंगिक विवाह को अनुमति प्रदान की गई थी। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली ली तहूहू और एमी सैथरवेट ने 2014 में सगाई करने के बाद 2017 में विवाह किया था। सैथरवेट नेशनल टीम के लिए 101 वनडे और 75 टी-20 मुकाबले खेल चुकी हैं तो वहीं तहूहू ने 48 वनडे और 32 टी-20 खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली स्टार्क और हीली की जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2015 में महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिस हीली के साथ सगाई की थी। 15 अप्रैल, 2016 में दोनों ने शादी की थी। हाल ही में स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़कर हीली को टी-20 विश्व कप फाइनल खेलते देखने का निर्णय लिया था। हीली और स्टार्क दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी हैं। हीली 112 टी-20 मुकाबले खेल चुकी हैं।