कोरोना वायरस: 2021 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स समेत ICC के कई इवेंट्स हुए स्थगित
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 30 जून से पहले खेले जाने वाले सभी क्वालीफाइंग इवेंट्स को स्थगित कर दिया है। इस महीने से लेकर जून तक 2021 टी-20 विश्व कप और 2023 विश्व कप के क्वालीफायर्स के कुछ मुकाबले खेले जाने थे। ICC के बयान के बाद अब जून तक किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली जाएगी।
जून तक के लिए स्थगित किए गए सभी इवेंट्स- ICC
ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ली ने कहा, "वैश्विक महामारी को देखते हुए और साथ ही तमाम देशों द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण ICC ने जून तक अपने सभी इवेंट्स को स्थगित करने का निर्णय लिया है।"
खिलाड़ियों, ऑफिशियल और तमाम लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- ICC
ICC ने अपने बयान में आगे कहा कि खिलाड़ियों, ऑफिशियल, स्टॉफ और फैंस के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। बयान मे आगे कहा गया, "हमें ऑफिशियल निर्देशों के अनुसार ही चलना चाहिए और सही निर्णय लेने चाहिए। हमें लगा कि इन इवेंट्स के बारे में निर्णय लेने का यह सही समय है। इसकी तैयारी शुरु होने से पहले इसमें शामिल लोगों को जानकारी देना जरूरी था।"
ये इवेंट्स हुए हैं स्थगित
ICC पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर A- होस्ट कुवैत, 16-21 अप्रैल। ICC पुरुष टी-20 विश्व कप सब-रीजनल क्वालीफायर- अफ्रीका- होस्ट दक्षिण अफ्रीका, 27 अप्रैल से 03 मई तक। ICC पुरुष विश्व कप लीग 2- होस्ट नामीबिया, 20-27 अप्रैल। ICC पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर A- यूरोप- होस्ट; स्पेन, 16-22 मई। ICC पुरुष विश्व कप लीग 2- होस्ट; पापुआ न्यू गिनी, 09-16 जून। ICC पुरुष टी-20 विश्व कप क्वीलाफायर C- यूरोप- होस्ट; बेल्जियम, 10-16 जून।
टी-20 विश्व कप का आयोजन ICC के लिए बड़ी चुनौती
2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में कराया जाना है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश इस वायरस से फिलहाल बहुत प्रभावित हैं। ICC को टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय की जरूरत होगी और यदि वायरस का कहर जुलाई-अगस्त से पहले तक नहीं खत्म हुआ तो फिर उन्हें मुश्किल झेलनी पड़ सकती है।
कोरोना का खेल जगत पर ऐसा रहा है प्रभाव
कोरोना वायरस के चलते पहले इंटरनेशनल सीरीज़ रद्द हुई और फिर भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने-अपने घरेलू मैचों को भी रद्द कर दिया। IPL की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। इस साल जापान में होने वाले ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यूरो 2020 और कोपा अमेरिका को भी 1-1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।