
इंग्लैंड बनाम भारत: टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
एजबेस्टन टेस्ट में शिकस्त झेलने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है और अपनी इस लय को आगामी सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी।
आगामी वनडे और टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
पहले टी-20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए सैमसन, गायकवाड़, वेंकटेश, अर्शदीप और त्रिपाठी को हटाकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई गई है।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
इंग्लिश टीम
ऐसी है इंग्लैंड की वनडे ओट टी-20 टीमें
टी-20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और डेविड विली।
वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली और डेविड विली।
हेड-टू-हेड
टी-20 और वनडे में ऐसे रही है आपसी भिड़ंत
अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है।
दूसरी तरफ अब तक 103 वनडे मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 55 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम 43 मैच जीत सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई और तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच 07 जुलाई को साउथैम्प्टन में होने वाले मुकाबले से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 09 जुलाई को बर्मिंघम में और 10 जुलाई को नॉटिंघम में बचे हुए दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।
इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी जबकि 14 और 17 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच केनिंग्टन ओवल, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में होने हैं।
कप्तानी
बटलर और रोहित होंगे कप्तानी में आमने-सामने
इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जोस बटलर को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह पहली बार नियमित रूप से इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे। दूसरी तरफ रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे। वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अब संक्रमण से उबर चुके हैं।
आगामी सीरीज में भारत की मजबूत टीम के सामने बटलर की कप्तानी दिलचस्प रहने वाली है।
मैच
कब और कहां देखें मैच?
पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से जबकि आखिरी दो मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच शाम 05:30 से जबकि आखिरी वनडे दिन में 03:30 बजे से शुरू होगा।
वनडे और टी-20 सीरीज के मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD पर प्रसारित किए जाएंगे। इन मैचों को आप 'सोनी लिव' ऐप पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।