IPL 2022: कम दामों में बिके इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। इस सीजन में भी बड़े दामों में बिके कई नामी खिलाड़ियों ने निराश किया तो दूसरी तरफ कम पैसों में खरीदे गए युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। इस बीच अपनी टीम के लिए अच्छा सौदा साबित हुए खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
KKR के लिए अच्छा सौदा साबित हुए रिंकु
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकु सिंह को सात मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 34.80 की औसत और 148.71 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपनी चुस्त फील्डिंग से भी प्रभावित किया। KKR ने रिंकु को IPL 2018 से अपने साथ बरकरार रखा है। बता दें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें 55 लाख रुपये देकर फिर से खरीद लिया था।
IPL 2022 में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले भारतीय रहे मोहसिन
LSG की ओर से पहली बार IPL खेल रहे मोहसिन खान ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह IPL 2022 में छह से कम की इकॉनमी रेट वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ मैचों में 14.07 की औसत और 5.96 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए। उनसे बेहतर इकॉनमी रेट सिर्फ सुनील नरेन (5.57) की रही। बता दें 23 वर्षीय मोहसिन को LSG ने 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस में ही खरीदा था।
मध्यक्रम में जितेश ने किया प्रभावित
पंजाब किंग्स (PBKS) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 20 लाख रुपये देकर खरीदा था। उन्होंने IPL 2022 में 12 मैच खेले, जिसमें 29.25 की औसत और 163.64 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए। इस बीच 44 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। मध्यक्रम में खेलते हुए जितेश ने निरंतर रन बनाए। PBKS ने नौ करोड़ रुपये में खरीदे गए शाहरुख खान से ऊपर जितेश को तरजीह दी और उन्होंने प्रभावित करने का मौका नहीं गंवाया।
सीमित मौकों में छाप छोड़ने में सफल रहे पाटीदार
RCB से रजत पाटीदार ने आठ मैचों में 55.50 की औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। IPL 2022 से पहले हुई बड़ी नीलामी में पाटीदार को कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, सीजन के बीच में लवनिथ सिसौदिया के चोटिल होने के बाद उन्हें RCB ने 20 लाख रुपये में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था।
चेन्नई की नई खोज बनकर निकले मुकेश चौधरी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में महाराष्ट्र की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए थे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा। IPL 2022 में मुकेश ने 13 मैचों में 26.50 की औसत से 16 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट लेना रहा। CSK से वह पॉवरप्ले में विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।