IPL 2022: महाराष्ट्र में लीग स्टेज और गुजरात में हो सकते हैं प्ले-ऑफ के मैच- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को पूरी तरह से भारत में ही आयोजित करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग को महाराष्ट्र और गुजरात में आयोजित करने की कोशिश कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लीग का ग्रुप स्टेज महाराष्ट्र और प्ले-ऑफ गुजरात में खेला जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
मुंबई में लीग स्टेज और गुजरात में हो सकता है प्ले-ऑफ
IPL के लीग स्टेज के आयोजन के लिए मुंबई के तीन मैदानों का इस्तेमाल किया जा सकता है। वानखेड़े, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के मैच खेले जा सकते हैं। इसके अलावा प्ले-ऑफ के मुकाबले गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। BCCI ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ हुई मीटिंग में भी साफ कर दिया था कि लीग का आयोजन भारत में कराना उनकी प्राथमिकता है।
पिछले सीजन भारत में खेले गए थे 29 मैच
पिछले सीजन भी BCCI ने लीग की शुरुआत भारत में ही कराई थी। पिछले सीजन चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में बेस बनाए गए थे और टीमों को अलग-अलग करके लीग की शुरुआत कराई गई थी। 29 मैच खेले जाने के बाद बॉयो-बबल में लगातार कोरोना के मामले आने लगे थे और लीग स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सितंबर में बाकी बचे मुकाबले UAE में खेले गए थे।
25 प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है मैदान में आने की छूट
इस बार लीग में दर्शकों को आने की भी अनुमति मिल सकती है। यदि मुंबई और पुणे में कोरोना के मामले नियंत्रण में रहे तो 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट मिल सकती है। पिछले साल दिसंबर में मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट मिली थी। हालांकि, मामलों में उछाल आने पर इस फैसले को वापस लिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका ने भेजा है लीग आयोजन का प्रस्ताव
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी IPL आयोजित करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने BCCI को पूरे प्लान के साथ प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए बोर्ड जोहान्सबर्ग में बॉयो-बबल बनाने की बात कर रही है। आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं तो यात्रा बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा केपटाउन में भी एक बबल बनाकर वहां के दो स्टेडियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
श्रीलंका भी हो सकता है अच्छा विकल्प
यदि लीग का आयोजन भारत में नहीं हो सका तो BCCI के पास श्रीलंका का विकल्प भी मौजूद है। श्रीलंका ने हमेशा IPL होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है और BCCI इस बार उनके नाम पर विचार कर रही है।