IPL 2022 को होस्ट करना चाहता है दक्षिण अफ्रीका, BCCI को भेजा प्रस्ताव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर मंथन अभी से शुरु हो चुका है। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर लीग के आयोजन स्थल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विकल्पों की लिस्ट तैयार कर रही है। इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने लीग का आयोजन करने के लिए अपना प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने BCCI को पूरा ब्लूप्रिंट बनाकर दिया है कि कैसे वे लीग का आयोजन कर सकते हैं।
CSA ने BCCI को दिया है ये प्लान
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक CSA द्वारा बताए गए प्लान के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में लीग का आयोजन सफलतापूर्व कराया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड जोहान्सबर्ग में बॉयो-बबल बनाने की बात कर रही है। आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं तो यात्रा बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा केपटाउन में भी एक बबल बनाकर वहां के दो स्टेडियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सस्ते होटल दिलाने का भी CSA ने किया वादा
CSA ने बबल और स्टेडियम के अलावा होटलों पर होने वाले खर्चे के बारे में भी राय दी है। उनका कहना है कि टीमों को UAE के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में अधिक सस्ते होटल मिल जाएंगे। IPL 2021 का दूसरा चरण UAE में कराया गया था तो वहीं IPL 2020 पूरा UAE में ही खेला गया था। UAE में पर्यटकों की संख्या हमेशा अधिक होने के कारण फ्रेंचाइजियों को काफी महंगे दामों में होटल बुक करने पड़े थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2009 में IPL का दूसरा सीजन पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में ही खेला गया था। हालांकि, उस समय कोरोना वायरस जैसी समस्या नहीं थी और इसी कारण लीग के मैच आठ मैदानों में खेले गए थे।
फिलहाल भारत में ही लीग कराने पर है BCCI का जोर
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा था कि लीग का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरु होगा और मई में इसका समापन होगा। उन्होंने आगे कहा, "अधिकतर फ्रेंचाइजियों के मालिक चाहते हैं कि लीग भारत में खेली जाए और BCCI की भी यही इच्छा है। हम IPL को भारत में ही रखने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम प्लान-B पर भी काम करते रहेंगे।"
श्रीलंका भी हो सकता है अच्छा विकल्प
यदि लीग का आयोजन भारत में नहीं हो सका तो BCCI के पास श्रीलंका का विकल्प भी मौजूद है। श्रीलंका ने हमेशा IPL होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है और BCCI इस बार उनके नाम पर विचार कर रही है।
फरवरी में होगी IPL 2022 के लिए नीलामी
IPL 2022 की बड़ी नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है और बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दिया है। कुल मिलाकर 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के अलावा 18 अन्य देशों के खिलाड़ियों ने अपने नाम नीलामी के लिए दिए हैं। नीलामी से दो दिन पहले फ्रेंचाइजियों को फाइनल लिस्ट सौंपी जाएगी।